IND vs ENG: भारत ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इस मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) की शानदार पारी ने टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। तिलक वर्मा ने बाएं हाथ से नाबाद 72 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
तिलक वर्मा की मैच जिताऊ पारी

बताते चले कि, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए और नौ विकेट खो दिए। जब भारत ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, तो टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Varma) एक छोर पर डटे रहे और अंत तक मैच में बने रहे। अपनी 72 रन की नाबाद पारी में तिलक ने 55 गेंदों का सामना किया, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे।
गौतम गंभीर की सलाह से मिली मदद
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी, लेकिन तिलक वर्मा ने कोच गौतम गंभीर की एक सलाह को अपने खेल में अपनाया और मैच के हालात के मुताबिक खुद को ढाला। तिलक ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने गौतम गंभीर से कुछ अहम टिप्स ली थीं। तिलक (Tilak Varma) ने कहा, “कल गौतम गंभीर सर ने मुझसे कहा था कि जैसे भी हो, स्थिति के मुताबिक खेलो। अगर ओवर में 10 रन चाहिए तो अटैक करो, लेकिन दिमाग से।” इस सलाह ने उन्हें मैच की स्थिति को समझने और सही रणनीति अपनाने में मदद की।
रवि बिश्नोई का साथ भी अहम

तिलक वर्मा (Tilak Varma) को आखिरी समय में रवि बिश्नोई का साथ मिला, और दोनों ने मिलकर भारत को जीत दिलाई। रवि बिश्नोई ने पांच गेंदों पर नाबाद नौ रन बनाए और दो शानदार चौके लगाए। तिलक ने बिश्नोई के साथ अपनी साझेदारी को लेकर कहा, “मैंने रवि से कहा था कि बस खड़े रहो और गेंद की लाइन में खेलो। रवि ने फ्लिक खेला और लिविंगस्टन पर एक शॉट खेला, जिससे दो चौके आए और हमारी जीत की दिशा आसान हो गई।”
भारत की जीत का अहम पल

भारत की इस रोमांचक जीत में तिलक वर्मा (Tilak Varma) की भूमिका बेहद अहम रही। उन्होंने मुश्किल वक्त में कड़ी मेहनत और अपनी समझदारी से टीम को मैच जिताया। कोच गौतम गंभीर की सलाह और रवि बिश्नोई के साथ उनके अच्छे तालमेल ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाई।
Read More: IND vs ENG: दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुए चोटिल