Kane Williamson: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन काफी सुर्खियां बटोर रहे है. इस समय वो अपने करियर के बेहतरी दौर में चल रहे है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में केन विलियमसन ने शतक जड़ा है. ये इनका 31वां शतक है. टेस्ट क्रिकेट मैच में अभी तक सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विलियमसन भारत के विराट कोहली के साथ-साथ इंग्लैंड के जो रूट से भी आगे हो गए है.
read more: पीएम मोदी का Goa दौरा,’India Energy Week’ का किया उद्घाटन
इल खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

आपको बता दे कि केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम पारी में 31 वें शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की अपनी 170वीं पारी में 31वां शतक जड़ा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज यूनिस खान को पीछे छोड़ दिया है. यूनिस खान ने 184 पारियों में 31 शतक जड़े थे. वहीं पोंटिंग ने 174 पारियों में 31 शतक लगाए थे.
केन विलियमसन ने 118 रनों की पारी खेली

टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में केन विलियमसन ने 118 रनों की पारी खेली. उन्होंने दूसरी पारी में 109 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 511 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 162 रन ही बना सकी थी. इसके बाद खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 4 विकेट पर 179 रन बना लिए हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 528 रनों की हो गई है.
read more: वर्शिप एक्ट का हवाला देकर Congress सांसद ने सदन में उठाया 700 साल पुरानी मस्जिद तोड़े जाने का मामला