I.N.D.I.A: देश में लोकसभा चुनाव में अभी 6 माह बचें है़ लेकिन अभी से आम चुनाव कि चर्चाय तेज हो गयी हैं अब ये आम चुनाव नही ऐसा लग रहा हैं अब ये महासंग्राम का मैदान बनता जा रहा हैं क्योंकि ये चुनाव दो पक्षों बट गया है सत्ता पक्ष औऱ विपक्ष सत्ता पक्ष एनडीए टीम औऱ विपक्ष इंडिया टीम आपको बता दें आज इडिया टीम में 28 दल 63 नेता इस बैठक में शामिल होने जा रहे वही आज कई अहम मुद्दे पर चर्चाऐ होंगी।
इन सवालों पर सभी की नजर
- I.N.D.I.A. गठबंधन का संयोजक कौन होगा
- कोऑर्डिनेशन कमेटी में कौन से नेता होंगे?
- गठबंधन का लोगो?
- गठबंधन का झंडा?
- सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या?
- विपक्ष में पीएम का चेहरा कौन ?
- जानें सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा?
- गठबंधन का संयोजक कौन ?
- कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में क्या?
आपको बतादें कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है। जिसके साथ ही गठबंधन का लोगो जारी हो सकता है। फिलहाल गठबंधन के संयोजक पर सस्पेंस बरकरार है।
जानें क्या-क्या हुआ, क्या-क्या नहीं
- LOGO पर चर्चा नहीं
- संयोजक पर चर्चा नहीं
- कोर्डिनेशन कमेटी का सुझाव
- बुलेट प्वाइंट पर मेनिफेस्टो
- प्रवक्ताओं के ग्रुप बनेंगे
- पब्लिक रैली के लिए अलग कमेटी
- रिसर्च विंग बनेगी
- प्लानिंग कमेटी बनेगी
- सोशल मीडिया के लिए कमेटी
- सीट शेयरिंग पर अलग मैकेनिज्म
- सीट शेयरिंग पर हुई बात
- महंगाई, बेरोजगारी बड़ा एजेंडा
क्या है मुंबई की विपक्षी बैठक का कार्यक्रम
मुंबई में विपक्ष की बैठक को लेकर जो कार्यक्रम जारी किया गया है, उसके मुताबिक 31 अगस्त की शाम 6 से 6.30 बजे तक बैठक में शामिल होने पहुंचे नेताओं का स्वागत किया जाना है. इसके बाद 6.30 बजे से एक अनौपचारिक बैठक होगी. रात 8 बजे से डिनर का आयोजन है जिसकी मेजबानी उद्धव ठाकरे करेंगे. 1 सितंबर की सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर ग्रुप फोटो सेशन के साथ बैठक की शुरुआत होगी.
विपक्षी नेताओं की बैठक 10.30 बजे से शुरू होगी. बैठक की शुरुआत में गठबंधन का लोगो जारी किया जाना है. बैठक दोपहर दो बजे तक चलनी है. इसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस ने लंच का आयोजन किया है. शाम 3 बजकर 30 मिनट से विपक्षी गठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
I.N.D.I.A. गठबंधन 13 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमिटी का ऐलान किया…
- के सी वेणुगोपाल – कांग्रेस
- शरद पवार – NCP
- एम के स्टालिन – DMK
- संजय राउत – शिवसेना
- तेजस्वी यादव – RJD
- अभिषेक बनर्जी – TMC
- राघव चड्ढा – AAP
- जावेद अगली खान – सपा
- लल्लन सिंह -JDU
- हेमंत सोरेन – JMM
- डी राजा – CPI
- उमर अब्दुल्लाह – NC
- महबूबा मुफ्ती – PDP
मुंबई की बैठक में क्या-क्या होना है?
पटना में जिस गठबंधन की नींव पड़ी थी, बेंगलुरु में उसे I.N.D.I.A. नाम मिल गया. अब मुंबई में तीसरी बैठक हो रही है. शिवसेना (यूबीटी) की मेजबानी में हो रही इस बैठक के शेड्यूल पर नजर डालें तो इसमें आधिकारिक रूप से लोगो जारी किए जाने का कार्यक्रम है. कहा जा रहा है कि गठबंधन के झंडे को लेकर भी मुंबई बैठक में फैसला हो सकता है.
बेंगलुरु बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गठबंधन के प्रारूप और संयोजक को लेकर सवाल पर कहा था कि इसे लेकर मुंबई बैठक में चर्चा होगी. मुंबई की बैठक में गठबंधन का प्रारूप क्या हो, ये भी तय हो सकता है. संयोजक को लेकर चल रही रेस भी मुंबई बैठक में फैसले के साथ समाप्त हो सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि गठबंधन के घटक दलों के बीच बेहतर सामंजस्य के लिए 11 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी. इस कमेटी में कौन लोग शामिल होंगे, नाम मुंबई बैठक में तय किए जाएंगे.
विपक्षी गठबंधन के संयोजक की रेस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम आगे माना जा रहा था लेकिन इसी बीच आरजेडी प्रमुख लालू यादव का एक बयान आ गया. लालू ने संयोजक के सवाल पर कहा था कि एक नहीं अनेक संयोजक होंगे. विपक्षी गठबंधन की समन्वय समिति में किन नेताओं को जगह मिलती है, कौन संयोजक बनता है? मुंबई बैठक के बाद इसे लेकर तस्वीर साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है.
450 सीटों को लेकर हो सकता है फैसला
विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों ने 450 लोकसभा सीटें चिह्नित कर ली हैं जहां एनडीए के खिलाफ एक उम्मीदवार उतारे जाने हैं. ये सीटें ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बाहर की हैं. इन तीनों ही राज्यों की प्रमुख पार्टियों में से कोई भी अब तक विपक्षी गठबंधन में शामिल नहीं हुई है.
क्या बोले उद्धव ठाकरे
आपको बता दें शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि “हमारी विचारधाराएं अलग हैं लेकिन हमारा उद्देश्य एक है. अंग्रेज विकास कर रहे थे लेकिन उससे भी ज्यादा हम आज़ादी चाहते थे. हम लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं.”इंडिया’ गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर ठाकरे ने जवाब दिया, “हमारे पास प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए कई विकल्प हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पास क्या चॉइस है, सिफ़ एक.”‘इंडिया’ गठबंधन का कन्वीनर (संयोजक) कौन होगा?
इस सवाल का जवाब ठाकरे ने एक दूसरे सवाल से दिया कि “एनडीए का कन्वीनर कौन है?”उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनका गठबंधन देश की रक्षा के लिए बना है. ये गठजोड़ तानाशाही और जुमलेबाज़ी के ख़िलाफ़ है। वही बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा, ” हम देश की रक्षा करने के लिए इकट्ठे हुए हैं. हम तानाशाही और जुमलेबाज़ी के ख़िलाफ़ हैं।”
इंडिया’ गठबंधन
आपको बता दें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले, शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे, संजय राउत मौजूद थे। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, नाना पटोले, बालासाहेब थोराट भी मौजूद थे.नाना पटोले ने कहा कि उन्हें खुशी है कि यह बैठक महाराष्ट्र में हो रही है। ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं का आना जारी है। उन्होंने कहा कि अब 28 सहयोगी दल आ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने बयान दिया कि जिस तरह रक्षाबंधन पर अपनी बहन की रक्षा करना भाई की जिम्मेदारी है, उसी तरह भारत की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा, “हम शाहू फुले आंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाने और ‘इंडिया’ गठबंधन को आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं. हम महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर आवाज़ उठाते रहे हैं. इतिहास पर नज़र डालें तो 2019 के चुनाव में इस गठबंधन में शामिल पार्टियों को 23 करोड़ 40 लाख वोट मिले थे।”
“वहीं, चुनाव में बीजेपी को 22 करोड़ 90 लाख वोट मिले थे. अगर हम मिल कर चुनाव लड़ें तो हम जीत सकते हैं. हमारा एजेंडा सिर्फ़ किसी का विरोध करना नहीं है. विकास भी हमारा एजेंडा है. हमारा उद्देश्य फासीवादी ताक़तों को रोकना भी है।”
कौन-कौन से नेता होंगे शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।