Health : आज के समय में बदलते मौसम से बहुत सी बीमारीया लोगो को हो रही है। वहीं बारिश के मौसम में वायरल इंफेक्शन बहुत कॉमन बीमारी है और ये बीमारी सबसे ज्यादा उन्हे होती है जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है बदलते मौसम में सबसे ज्यादा खांसी, जुकाम और बुखार वायरल इंफेक्शन शामिल हैं। इसके साथ फंगल इंफेक्शन व बैक्टीरियल इनफेक्शन,पेट का इंफेक्शन और पैरों के इंफेक्शन आदि भी होते है जिस से लोग इस बदलते मौसम से बहुत परेशांन हो जाते है।
जान को भी हो सकता है खतरा
वहीं जब गर्मी के बाद बारिश का मौसम आता है तो वह उतना ही सुनहरा लगता है ।उतना ही वो खतरनाक साबित होता है। क्योंकि बारिश का मौसम अपने साथ बहुत सी बीमारी को लेकर आता है और अगर आपने उस समय आप अपना देखभाल नहीं किये तो यह छोटी सी बीमारी गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है। जिसे आप के जान को भी खतरा हो जाता है। बता दे कि इस मौसम में आपको इन बीमारी चपेट में ले सकती है और जिनसे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
Read more : MP सरकार ने डॉक्टरों पर की सौगातों की बारिश
बदलते मौसम में होने वाले रोग
बदलते मौसम के साथ आपको बहुत सी खतरनाक बीमारीया हो सकती है। जैसे ड़ेगू, चिकनगुनिया, टाइफाइड, बुखार, खॉसी व में सुस्ती, सिर में दर्द, शरीर में दर्द और कब्ज की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। इससे मूड स्विंग और चिड़चिड़ापन भी महसूस हो सकता है।
बदलते मौसम में ऐसे करें बचाव
वहीं इस खतरनाक बीमारीयों से बचने के लिए अपने आस-पास के पानी को साफ रखे व मच्छर मुक्त रखने का प्रयास करें व साथ ही मच्छरदानी का प्रयोग करें और सोते समय पूरी बाजू के कपड़े पहनें साथ हि गर्म पानी और घर के बने भोजल का सेवन करें। फलों का भी सेवन करना आपके स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है ।