Gorakhpur News: गोरखपुर जिले के राजघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हासुपुर के रहने वाले पत्रकार नीतीश गुप्ता का परिवार अधिकतर बाहर ही रहता है।उनका भी काम के सिलसिले में अधिकतर घर से बाहर आना-जाना लगा रहता है। बीते 17 तारीख को वह नोएडा गए हुए थे।इसी बीच आज जब वह अपने घर पहुंचे तो बाहर का दरवाजा उसी तरह से बंद था।अंदर के दरवाजे के ताले टूटे पड़े थे।घर का पूरा समान बिखरा हुआ था।तत्काल उन्होंने पड़ोसियों को सूचना देने के साथ ही घटना की सूचना सम्बंधित पुलिस को दिया।मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है।
Read more : लखनऊ ने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस को चटाई 6 विकेट से धूल..
पत्रकार का घर चोरों से सुरक्षित नहीं

वहीं घर की स्थिति देखने से पता चल रहा था कि चोरों ने घण्टो रहकर पूरे घर को खंगाल डाला होगा।और घर में रखे सोने और चांदी सहित तमाम कीमती समानो की चोरी कर बड़े आराम से फरार हो गए होंगे। हालांकि जब एक पत्रकार का घर चोरों से सुरक्षित नहीं है। तो आम आदमी कितना सुरक्षित होगा इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।
Read more : LPG गैंस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में क्या है नया रेट..
चोरों ने पुलिस की गस्ती पर सवाल खड़े कर दिए

एक तरफ गोरखपुर पुलिस रात में गस्ती की बात करती है।वही इस भीषण गर्मी के समय जब रात में भी लोगो की चहल-पहल बनी रहती है।तब चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के गस्ती की पोल खोल दी है।अब पुलिस इस घटना का कितना जल्द अनावरण करती है यह समय बताएगा लेकिन कहीं ना कहीं चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस की गस्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं।