DK Shivakumar Remarks: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने हाल ही में ठेकों में मुस्लिम समुदायों को 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है जिसको लेकर भाजपा आपत्ति जता रही थी और अब डिप्टी सीएम डीके.शिवकुमार के बयान के बाद भाजपा का यह विरोध और तेज हो गया है।सोमवार को डीके शिवकुमार के बयान को लेकर राज्यसभा में खूब हंगामा देखा गया।दरअसल,डीके शिवकुमार ने कहा था कि,सरकार का यह फैसला मुस्लिमों को आरक्षण देने की ओर एक कदम है हम भविष्य में मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए संविधान में संशोधन कर सकते हैं।डीके.शिवकुमार के इस बयान पर अब खूब हो हल्ला मचा है सोमवार को राज्यसभा में डीके.शिवकुमार के बयान पर राज्यसभा में हंगामा देखा गया।
डीके शिवकुमार के संविधान बदलने के बयान पर हंगामा

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके.शिवकुमार के बयान पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा,कांग्रेस के एक नेता का कहना है कि,अगर जरुरत हुई तो हम संविधान में संशोधन कर देंगे किरेण रिजिजू ने कहा,यह बात कांग्रेस के ऐसे नेता ने कही जो संवैधानिक पद पर है।किरेन रिजिजू के विरोध पर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब देते हुए कहा,कांग्रेस तो वह दल है जिसने संविधान की रक्षा की है अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को कोई नहीं बदल सकता है।खड़गे ने आगे कहा,हम वो लोग हैं जिन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की थी और भाजपा वाले वो लोग हैं जो भारत तोड़ो में विश्वास रखते हैं।
संसदीय कार्य मंत्री ने कांग्रेस को याद दिलाया इतिहास

किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर लगातार हमला बोलते हुए कहा,कांग्रेस पार्टी यह याद रखे मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा 1947 में मुस्लिम लीग ने भी उठाया था लेकिन उसे यह कहकर खारिज कर दिया गया कि,आरक्षण का आधार आर्थिक और सामाजिक ही हो सकता है इसके लिए धार्मिक आधार नहीं हो सकता।केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा,एनडीए ने डीके शिवकुमार के बयान को गंभीरता से लिया है उनका कहना है मुस्लिमों को ठेकों में आरक्षण देकर हमने उन्हें आरक्षण देने की दिशा में पहला कदम उठाया है उनके बयान से साफ है कि,वे संविधान में बदलाव करके मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा

राज्यसभा में डीके.शिवकुमार के बयान पर हंगामा होने के बीच संसदीय कार्य मंत्री ने कहा,संविधान बदलने की बात करना देश की संघीय व्यवस्था के साथ एक धोखा है आज वो लोग कहां हैं जो संविधान बचाने की बात करते थे और आज अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं उन्होंने कहा डीके.शिवकुमार के बयान के कारण दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा स्थगित हुई यह एक गंभीर मामला है।