DC vs KKR Playing XI, Pitch Report & :इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अपनी रफ्तार पकड़ चुका है। आईपीएल के इस सीजन में बहुत ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। वहीं आज दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती होगी। दिल्ली अपने घरेलू मैदान पर इस जीत को बरकरार रखने के लिए उतरेगी, तो वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स का रिकॉर्ड दो मैच में दो जीत के साथ शत-प्रतिशत है। श्रेयस अय्यर की टीम की भी निगाहें लगातार तीसरी जीत पर होंगी। वहीं अगर हम प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल के सातवें नंबर पर है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे नंबर है।
Read more: राहुल गांधी ने वायनाड से दाखिल किया नामांकन,बहन प्रियंका संग किया रोड शो..
जानें पिच रिपोर्ट
वहीं अगर हम बात करें विशाखापट्टनम की पिच की तो यहां पर बल्लेबाज आसानी से रन बना पाते हैं, इस पिच पर बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में परेशानी नहीं होती है, जबकि गेंदबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि विशाखापट्टनम की पिच पर गेंदबाजों के लिए चुनौती बड़ी होती है, हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि दोनों टीमों के गेंदबाज किस तरह मुश्किल चुनौती का सामना करते हैं, अब तक इस मैदान पर 14 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 7 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है, जबकि 7 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है।
Read more: Agra में जमकर गरजे CM योगी…बोले,’अपराधी जेल में हैं,पूर्वांचल का आतंक और उग्रवाद कम हुआ’
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर
आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का 32 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 मैचों में बाजी मारी है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 15 मैचों में कामयाबी मिली है। इतना ही नहीं 1 मैच का परिणाम नहीं आ सका, इस तरह आंकड़ें बताते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटे की टक्कर रही है, लेकिन दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म को देखें तो श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
Read more: संजय सिंह जेल से छूट तो गए… लेकिन इन 5 शर्तों पर मिली जमानत..
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और खलील अहमद.
Read more: बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस का हाथ छोड़ थामा बीजेपी का साथ
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और अंगकृष रघुवंशी.