लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम
- शिक्षकों के धरने से यातायात व्यवस्था ठप, लगा रहा जाम
लखनऊ: माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने अपनी मांगों के समर्थन में विधानसभा का घेराव करने पंहुचे। प्रदर्शन के दौरान शिक्षक संघ के क्रांतिकारी नेताओं, पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक हुई। विधानसभा जाने पर अड़े शिक्षक नेताओं को धक्का मुक्की के दौरान चोटें आई। शिक्षक रॉयल होटल के सामने सड़क पर धरने बैठे रहे। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को गिरफ्तार कर बसों में भरकर ईको गार्डन ले जाया गया। धरने का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायन सिंह ने किया। विधानसभा सत्र को छोड़ कर राज बहादुर सिंह चंदेल भी धरने में शामिल हुए। शिक्षकों के धरने से यातायात व्यवस्था ठप हो गया। इसके वजह से रॉयल चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहे पर जाम लगा।
read more: हरदोई थाने में तहरीर देने गए दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट
पुरानी पेंशन बहाल की जाय..
चेत नारायण सिंह ने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के परिवार आर्थिक विपन्नता, भुखमरी के शिकार हो रहे है। उनकी सेवा समाप्ति पर पुनर्विचार करते हुए विनियमित किया जाय और उनका रोका वेतन तत्काल जारी किया जाए। शासन का आदेश दिनांक नौ नवम्बर 2023 को वापस लिया जाय। पुरानी पेंशन बहाल की जाय।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एनपीएस की अधिसूचना 28 मार्च 2005 को जारी की गई थी। अत: केन्द्र के निर्णय के अनुसार यूपी सरकार भी 28 मार्च 2005 से पूर्व के विज्ञापनों द्वारा नियुक्त शिक्षक, कर्मचारियों को एनपीएस की जगह ओपीएस का लाभ दें। प्रदेश के सभी जनपदों के एनपीएस खातों की जांच कराई जाय। शिक्षकों, कर्मचारियों की धनराशि अन्य कहीं निवेशित की गई है तो दोषियों को तत्काल दण्डित किया जाय। भविष्य में पूर्ण रूपेण इसे सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जाये।
धरने में ये लोग रहे मौजूद
धरने में लवकुश मिश्रा, नर्सिंग बहादुर सिंह, संजय द्विवेदी, संत सेवक सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद, सुधाकर सिंह, प्रमोद सिंह, अजय सिंह, डॉ. राजेश पांडेय, संत सेवक सिंह, रणजीत सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, राजेश चंद चौधरी, राम प्रताप सिंह, दिवाकर गुप्ता जितेंद्र सिंह, विवेक सिंह प्रदीप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, शैलेश सिंह, राकेश सिंह, रामानंद द्विवेदी, प्रवेश शाक्य, यादवेंद्र परिहार, महिपाल सिंह, ज्योतिष पांडेय, रंजीत सिंह, श्री नारायन मिश्रा, सत्येंद्र शुक्ला आदि रहे।