Jio Cinema New Plan Launch:अगर आप है JioCinema यूजर तो आपके लिए है खुशखबरी! अब जियो सिनेमा देखने के लिए नया प्रीमियम प्लान लॉन्च किया गया है. इस प्लान में आप 4K रिजॉल्यूशन पर वीडियो स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं और हाँ, अभी इस प्लान पर 50% का डिस्काउंट भी उपलब्ध है. चलिए, इस प्लान के बारे में और अधिक जानते हैं।

Read More:शादी के सपने लेकर अमेरिका से Rajkot पहुंचे कपल की गेमिंग जोन दुर्घटना ने छीनी जिंदगी
आईपीएल के रोमांच के समय जियो सिनेमा का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया था जहां आपको नई और दिलचस्प मूवीज और शोज भी जिओ सिनेमा पर उपलब्ध होते हैं. हाल ही में कंपनी ने मासिक सब्सक्रिप्शन के साथ JioCinema प्रीमियम का एक नया सालाना प्लान लॉन्च किया है जो लोगों को खूब ज्यादा पसंद आ रहा है।
Read More:क्या आपको भी गर्मियों में होती है त्वचा सम्बन्धी समस्या तो अपनाइये ये घरेलू नुस्खे….

आपको बता दें कि, इस प्लान में आप बिना किसी विज्ञापन के कोई भी शो या गेम देख सकते हैं. इसके साथ ही आपको इसमें 4K रिजॉल्यूशन पर वीडियो स्ट्रीमिंग का लाभ भी मिलता है. इसकी सालाना योजना अन्य प्रीमियम सेवाओं की तुलना में काफी किफायती है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक प्रारंभिक ऑफर भी जारी किया है जिसमें इसे 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ प्रस्तुत किया गया है।
जाने JioCinema प्रीमियम के सालाना प्लान के बारे में
बता दे की स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने शनिवार को एक नया प्लान लॉन्च किया है. इसका मूल्य केवल 599 रुपये है।

शुरुआती मूल्य के चलते इसे 50% की छूट के साथ प्राप्त किया जा सकता है. इसका मतलब है कि आपको केवल 299 रुपये देने होंगे और आपके पास 12 महीनों की सब्सक्रिप्शन होगी।
Read More:पूर्वांचल की इन 13 सीटों पर 1 जून को मतदान… क्या दिखेगा दिग्गजों का दमखम?
कंपनी ने बताया कि, इस प्रीमियम सलाना योजना में आप एक डिवाइस पर 4K रिज़ोल्यूशन पर प्रीमियम कंटेंट का आनंद ले सकते हैं. इसमें आप HBO, पैरामाउंट, पीकॉक, और वॉर्नर ब्रदर्स जैसी कंपनियों के कंटेंट को भी देख सकते हैं।
बंद हो गया ये प्लान

यहां ये भी जान लें कि, जियो सिनेमा ने अपने पुराने सलाना प्लान को बंद कर दिया है जिसकी कीमत 999 रुपये थी।
जियो का नया प्लान इस प्लान की तुलना में काफी किफायती है जो ज्यादातर लोगों को प्लेटफॉर्म को चुनने में मदद करेगा।
आपको बता दें कि,पिछले महीने, JioCinema ने 149 रुपये की कीमत पर एक प्रीमियम फैमिली सब्सक्रिप्शन पेश किया था. जिसे बाद में घटाकर 89 रुपये कर दिया गया है।