हरदोई संवाददाता: Harsh Raj
Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दुकान की कब्जेदारी को लेकर जेठानी और देवरानी में दुकान पर ही जमकर मारपीट हो गई।महिलाओं की आपस में हुई लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। घटना के बाद दोनों पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। जेठानी के मुताबिक पैतृक दूकान पर उसकी देवरानी और देवर काबिज है, उसको हिस्सा नहीं दे रहे है। वही देवरानी पक्ष के अनुसार जेठानी को समझौते में पैतृक मकान मिला था अब उसकी जेठानी इलाके के राजनीतिक लोगो की शह पर उसकी समझौते में मिली दुकान पर कब्जा करने पहुंची थी। वही राजनीतिक दबाव में पुलिस ने जेठानी पर कार्रवाई करने की बजाय उलटे उसका ही उत्पीड़न कर रही है। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में थाने को जांच करके उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिया है।
read more: श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी की मेहनत रंग लाई
जानें पूरा मामला..
महिलाओं की आपस में लड़ाई की तस्वीर सांडी थाना इलाके में सांडी कस्बे के बस स्टैंड की हैं, जहां पर शूट में नजर आ रही महिला ममता पत्नी कमलदीप और दूसरी साड़ी पहने उसकी जेठानी सरोज पत्नी अमरदीप है। दोनों के बीच मिठाई की दुकान पर सोमवार को तब जमकर लड़ाई होने लगी जब जेठानी सरोज अपनी देवरानी की दुकान पर कब्जा करने पहुँच गयी। देवरानी ममता के मुताबिक जेठानी सरोज उसके ससुर के मकान में अलग रहती हैं, जो दस साल पहले समझौते में उनके हिस्से में पारिवारिक बंटवारे में दिया गया था जबकि किराए की यह दुकान उसके पति कमलदीप के हिस्से में आई थी इस पर वह बीते कई सालों से मिठाई की दुकान चला रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश
पीड़ित महिला ममता के मुताबिक उसकी जेठानी सरोज गुप्ता अपने पुत्र और पुत्री के अलावा कस्बे के कुछ रसूखदार लोगों को के जरिए वो दूकान पर कब्जा करने पहुंची थी, जब उसने दुकान खाली करने से मना किया तो उसकी जेठानी और उसके साथ के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने पुलिस में इस पूरे मामले की शिकायत की तो स्थानीय रसूखदार लोगों के दबाव में पुलिस ने उल्टा उन्हीं लोगों को धमकाया वही जेठानी भी इस पैतृक दुकान पर अपनी दावेदारी जता रही है। फिलहाल महिलाओं के बीच आपस में मार पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले में जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
read more: तेज़ी से बढ़ रहे Deepfake के मामले,बचाव के लिए अपनाएं ये सुझाव