Loksabha Election 2024:आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है.भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए मार्च के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.बताया जा रहा है कि,भाजपा अपनी पहली लिस्ट में 100 उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.हालांकि बीजेपी की ओर से पहली लिस्ट में जिन लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा उनमें से ज्यादातर सीटें 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव की हारी हुई हैं.इन सीटों पर बीजेपी सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा मार्च के पहले सप्ताह में कर सकती है।

Read More:पूर्व मंत्री हरि शंकर तिवारी के घर ED की दबिश,बैंक लोन घोटाले मामले में की जा रही छापेमारी
मार्च के पहले हफ्ते में BJP जारी करेगी पहली लिस्ट!
आपको बता दें कि,जिन हारी हुई सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी करने वाली है उसमें उत्तर प्रदेश को वो 14 सीटें भी हैं जहां बीजेपी को इससे पहले के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.जाहिर है उत्तर प्रदेश बीजेपी के लिए चुनाव के नजरिए से सबसे अहम राज्य है जहां पार्टी की ओर से सभी की सबी 80 सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है.यही कारण है कि,जिन सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था वहां पर उम्मीदवारों का ऐलान पहले किया जा रहा है ताकि उम्मीदवारों को जनता तक पहुंचने के लिए ज्यादा वक्त मिल जाए और चुनाव से पहले कोई कसर न रह जाए।

Read More:Sharad Pawar गुट को मिला चुनाव चिह्न,’तुतारी’ के साथ चुनावी रण में उतरेगी पार्टी
BJP के लिए यूपी मुख्य फोकस स्टेट
उत्तर प्रदेश बीजेपी के लिए मुख्य फोकस स्टेट है.इसके अलावा पार्टी इस बार के चुनाव में दक्षिण के राज्यों में भी वोटरों को अपने पाले में लाने की भरपूर कोशिश में लगी हुई है.तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश,केरल,तेलंगाना,कर्नाटक के अलावा ओडिशा,महाराष्ट्र,पंजाब,जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल में भी भारतीय जनता पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।वहीं बात अगर इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और सपा के बीच यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर की जाए तो सपा की ओर से कांग्रेस पार्टी को 17 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है.यूपी की जिन 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी उन सीटों पर पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नाम लगभग तय किए जा चुके हैं।

Read More:काशी से चुनावी शंखनाद,PM Modi का BHU में दिखा भोजपुरी अंदाज
कांग्रेस ने UP में तय किए अपने उम्मीदवार
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से चुनाव लड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.तो वहीं सहारनपुर सीट से इमरान मसूद के चुनावी मैदान में उतरने की संभावना जताई जा रही है.सीतापुर से राकेश राठौर का टिकट भी लगभग पक्का है,बाराबंकी से तनुज पूनिया,झांसी से पूर्व सांसद प्रदीप जैन,गाजियाबाद से डॉली शर्मा,महाराजगंज से विधायक वीरेंद्र चौधरी,कानपुर नगर लोकसभा सीट से आलोक मिश्रा,अजय कपूर,विकास अवस्थी और करिश्मा में से किसी एक उम्मीदवार को पार्टी चुनाव में उतार सकती है।