Gaurela Pendra Marwahi Fraud Case : ग्रामीणों को नकली सोना देकर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह चढ़ा जीपीएम पुलिस के हत्थे दो पुरुष और एक महिला समेत कुल 3 आरोपी ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के हिमगिर क्षेत्र से हिरासत में लिए गए, ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को झांसा देने ले रखे थे। कई सिम कार्ड पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में नकली सोने चांदी के जेवर समेत फर्जी सिम कार्ड ,मोबाइल हैंडसेट और ठगी से खरीदी गई संपत्ति भी बरामद की है।
Read more : कांग्रेस,लेफ्ट और TMC ने बंगाल को कैसे तबाह किया?हावड़ा में PM मोदी ने विपक्षियों को घेरा
दो लाख रुपये लेकर उसे नकली सोने का जेवर देकर हुआ फरार

पिछले दिनों गौरेला थानाक्षेत्र के बिजरवार गाव में रहने वाले पूरन लाल राठौर पुलिस थाना गौरेला में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कम दाम में सोना देने का प्रलोभन देकर उससे दो लाख रुपये लेकर उसे नकली सोने का जेवर देकर फरार हो गये हैं । पीड़ित की शिकायत पर थाना गौरेला जीपीएम में अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस जब तफ्तीश में जुटी जब समझ आया कि ये एक प्लान्ड तरीके से गिरोह द्वारा किया गया अपराध है तो अपराध की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस विभाग के आलाधिकारी के सुपरविजन में थाना गौरेला एवं सायबर सेल जीपीएम की संयुक्त टीम को आरोपियों की शिनाख्तगी और पता साजी हेतु लगाया गया।
Read more : Cyber Crime के जाल में फंसा शख्स,न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी से हुआ डिप्रेस्ड
आरोपियों के संबंध में और जानकारी जुटाई गई

मामले की इन्वेस्टिगेशन दौरान पीड़ित के बताए विवरण के अनुरूप जब स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को सिलसिलेवार जांच किया गया तो पता चला इनके द्वारा ओवरब्रिज के पास डेरा लगाया गया था जिसके बाद इन अज्ञात आरोपियों के संबंध में और जानकारी जुटाई गई जिसमे पुलिस टीम को पता चला कि अपराध में तीन पुरुष एवं एक महिला शामिल हैं जिनके आने जाने का ट्रैक इत्यादि की तकनीकी आधार पर तफ्तीश करने पर पता चला कि सभी आरोपी अनूपपुर मध्यप्रदेश की ओर से गौरेला आए थे एवं अपराध करने के बाद बिलासपुर की ओर निकल गए थे।
Read more : बाराबंकी में गरजे अखिलेश, बोले- झूठी गारंटी देने वालों की जनता बजा देगी घंटी”
नकली सोने के जेवर देकर बड़ी रकम हासिल करते है

आरोपियों से पूछताछ पर पता चला कि इनके गिरोह के मूलतः इनके परिवार के सदस्य ही रहते हैं जो सब पहले कांच काटने के काम के बहाने से किसी स्थान पर डेरा लगाते हैं फिर नज़दीक के किसी अन्य जिले या क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों से पहले किसी स्वास्थ्य संबंधी या आकस्मिक परेशानी बताकर सोने के बदले पैसे मांगते हैं जिस दौरान पहली बार में कम दाम में असली सोना बेचकर विश्वास जीत लेते हैं फिर अगली बार पुनः उस व्यक्ति से ज्यादा मात्रा में नकली सोने के जेवर देकर बड़ी रकम हासिल करते हैं। इस तरह कम दाम में सोना बेचने का लालच देकर ग्रामीणों से ठगी करते हैं। जीपीएम के गौरेला में भी इन्होंने पहले रेलवे स्टेशन के पास डेरा लगाया उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया।
Read more : इंडिया गठबंधन की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब,अविनाश पांडे ने कहा…’संविधान विरोधी BJP की विदाई तय है’
1 महिला सहित 3 लोगो गिरफ्तार

जिसके बाद जीपीएम पुलिस की टीम द्वारा इन्हे साइबर सेल की मदद से ट्रैक करते हुए जिला सुंदरगढ़ ओडिशा स्थित हिमगिर क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया है जहां ये पूर्व की तरह हिमगीर के दैनिक बाजार में डेरा लगा कर रहते पाए गए। आरोपियों में से दो पुरूष आरोपी और एक महिला आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर इन्होंने अपना ठगी करने का तरीका बताया तथा पूर्व में गौरेला क्षेत्र में को गई ठगी के पैसों से खरीदे गए असली जेवर, मोबाइल हैंडसेट तथा एयरटेल, वोडाफ़ोन आईडिया के विभिन्न सीम कार्ड को बरामद किया गया हैं जिन्हे कूटराचित दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त करने की जानकारी मिली है। जानबूझकर पीड़ित का विश्वास जीतने उसे अपना मोबाइल नंबर देते जो फर्जी रहता था। पुलिस ने मामले में 1 महिला सहित 3 लोगो को गिरफ्तार किया है।