Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में सियासी सरगर्मी के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है.बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की खबरें मीडिया में खूब सूर्खियां बटोर रही हैं लेकिन आज इन सूर्खियां पर विराम लग गया है. हिमाचल कांग्रेस और सरकार के बीच चल रहे उठापटक के बाद मामला सुलझ गया है. शिमला में सीएम आवास में आज एक मीटिंग हुई, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया गया कि फिलहाल सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम बने रहेंगे.
Read More: AIMIM ने UP की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान,सपा के गढ़ में क्या ओवैसी का चलेगा दांव?
क्या बोले डीके शिवकुमार ?
शिमला में सीएम आवास पर सीएम, कांग्रेस विधायक, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री, ऑब्जर्वर, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह के बीच मीटिंग हुई. इसके बाद, सभी ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.जिसमें ये ऐलान किया गया है. हिमाचल में सरकार और संगठन के बीच चल रहा मामला सुलझने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान डीके शिवकुमार ने कहा कि प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी का राज्यसभा चुनाव हारने का हमें खेद है. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में अब सब कुछ ठीक है, किसी तरह की समस्या नहीं है. मुख्यमंत्री सबको साथ लेकर चलेंगे. अब कोई समस्या नहीं है. बगावत करने वाले विधायक भी जो वापस आना चाहते हैं उनका स्वागत है.
क्या बोले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ?
इसके बाद हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की संस्कृति में इस प्रकार कभी नहीं देखा गया, सरकार जाने की बात जो हो रही है उसके लिए बीजेपी ने माहौल बनाने का प्रयास किया है, मेरी इस्तीफे की खबर षड्यंत्र के तहत फैलाई गई. भाजपा किस बहुमत की बात करती है, उनके पास तो महज 25 विधायक हैं. जो विधायक बागी हैं वे हिमाचल की जनता को फेस कैसे करेंगे. ये जनता की सरकार है, बीजेपी ओछी राजनीति कर रही है. जनता इसका जवाब देगी. अगर विधायक गलती मान लेते हैं तो उनका स्वागत है.
Read More: CM Yogi ने वर्चुअल रूप से किया नए अग्निशमन कार्यालय व आवासीय भवन का लोकार्पण