बिजनौर संवाददाता : तुषार वर्मा
बिजनौर : बिजनौर में एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को गले में जूतों की माला पहनाकर मारपीट की गई। वहीं ऐसा करना युवती पक्ष पर ही भारी पड़ गया।मामले में युवती पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल जानकारी के अनुसार नगीना थाना क्षेत्र में युवती की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले युवक को सरेआम पीटना युवती पक्ष को भारी पड़ गया।
युवती पक्ष के लोगों ने युवक के गले में जूतों की माला पहनाकर उडको बेइज्जत किया और उसकी सरेआम पिटाई भी की। वहीं इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने युवती पक्ष के चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
Read more : लोकसभा चुनाव 2024: जानें घोसी के सांसद अतुल राय का सफरनामा
अपर निदेशक औचक निरीक्षण
बिजनौर संवाददाता : तुषार वर्मा
बिजनौर : बिजनौर में आज मुरादाबाद के अपर निदेशक दिनेश कुमार द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया और अस्पताल की व्यवस्थाओं साथ ही आम जनमानस को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने कहा कि जितने भी अस्पताल के कर्मचारी हैं सभी अपने पदों के अनुरूप कार्य करें और जो ड्रेस कोड आवंटित है उसको पहन कर ही कार्य करें साथ ही समय से उपस्थित हो और समय से ही घर जाए सरकारी कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अन्य अधिकारी मौजूद रहे
वंही अस्पताल में मरीजों की काफी संख्या को देखते हुए उन्होंने जनमानस की सुविधा के लिए ऐसी लगाने के भी सीएमओ को आदेश दिए। स्वास्थ्य विभाग मुरादाबाद के अपर निदेशक को निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में कोई खामियां नहीं मिली। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएमओ, सीएमएस, एसीएमओ, प्रभारी फार्मेसी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।