बिहार (बेतिया): संवाददाता – विनोद कुमार
Bettiah: खबर पश्चिम चंपारण बेतिया से है, जहां बिहार पुलिस भवन निर्माण के महानिदेशक विनय कुमार ने साठी नवनिर्मित थाना भवन के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कार्य बहुत अच्छा और संतोषजनक पाया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि साठी थाने में चारदीवारी का निर्माण बहुत जल्द कराया जाएगा। थाना में पहले से बने पुराने भवनों के रखरखाव के लिए सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा रही है।
भूमि की पैमाइश कराकर बनेंगे पुलिस भवन
पूरे बिहार में जिस थाने को अपनी भूमि उपलब्ध नहीं है वहां भूमि की पैमाइश कराकर भूमि उपलब्धता के साथ भवन थाना भवन का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही नवनिर्मित भवन में पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा फर्नीचर उपलब्ध कराया जा रहा है। पुलिस बलों एवं अधिकारियों के आवास एवं पुलिस बल के लिए बैंक की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी जिसे पाइपलाइन में डाल दिया गया है। हमारी कोशिश यही है कि पूरे बिहार की सभी थाना हर तरह से लैस हो किसी थाने को किसी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े। जिसके लिए हर थाने को पुलिस भवन निगम एवं बिहार सरकार के द्वारा एक सुनिश्चित राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
read more: विकासशील पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी, रोहतास जिले में की शिरकत
रखरखाव एवं साफ सफाई का दिया निर्देश
जिसे थाने के रखरखाव एवं साफ सफाई एवं किसी तरह की खर्च में कोई कमी ना हो नवनिर्मित भवन में हर तरह की सुविधा से लैस होगी कंप्यूटर से फाइल रखने के लिए कंपैक्टर दी जाएगी सभी भवनों की मरमती की व्यवस्था की जा रही है। फंड राज सरकार ने आवंटन कर दिया है सिर्फ बिल्डिंग बना देना हमारा उद्देश्य नहीं है उसकी मेंटेनेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी सभी बिंदुओं पर सरकार और निगम की दृष्टि है ।