नालंदा जिला के चिकसौरा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव से पिछले 19 नवंबर को अपहृत किशोर के बरामदगी होने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज परिजनों ने सोमवार को एसपी से मिलकर कार्रवाई मांग की। अपहृत किशोर की बुआ गुड़िया देवी ने बताया कि पिछले 19 नवंबर को उनका भतीजा बाजार गया था ।
बदमाशों ने किशोर को जंगल में छोड़कर फरार…
इसी दौरान का पड़ोसी दिनेश रविदास, राजमणि कुमार ,चंद्रमणि कुमार, बढन पासवान, सत्येंद्र कुमार व ने मिलकर अपहरण कर लिया था। इस बात की शिकायत पुलिस से करने पर बदमाशों ने किशोर को जंगल में छोड़कर फरार हो गया। उनका आरोप है कि सभी बदमाश मानव तस्करी और सुपारी लेकर हत्या करने का काम करता है।
इस संबध में जब उन्होंने थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए आवेदन दी तो थानाध्यक्ष ने डांट फटकार कर उन्हें भागा दिया। जिसके बाद न्याय की गुहार लगाने लिए एसपी को आवेदन दी। थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि अपहरण का मामला झूठा है। किशोर रास्ता भटकर औरंगाबाद चला गया था। जिसे बरामद कर लिया गया है। पूर्व के आपसी विवाद को लेकर अपहरण का आरोप लगाया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।