Jharkhand Crime: झारखण्ड के दुमका जिले से कुछ दिन पहले हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां स्पेन से भारत घुमने आई एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामला को अंजाम दिया गया था। इस सामूहिक दुष्कर्म की घटना को हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंजी गांव के युवकों ने कथित रूप से अंजाम दिया गया था।इस सिलसिले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, 4 की तलाश अभी भी जारी है। वहीं अब गैंगरेप की पीड़िता ने वारदात की जो आपबीती सुनाई है,जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
Read more : ‘TRS,BRS और कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे’तेलंगाना में PM Modi ने भरी हुंकार
पीड़िता ने वारदात की आपबीती सुनाई
वहीं अपने साख हुए वारदात पर स्पेनिश पीड़ित महिला ने एफआईआर में बताया है कि -“सातों आरोपी उस पर वारदात के दौरान लगातार लात-मुक्के बरसाते रहे ,और तो और ‘रेप के आरोपियों ने उसके पति के हाथों को बांध दिया और उसे पीटते रहे। वहीं महिला ने आगे कहा,- ‘मुझे लग रहा था कि आरोपी उस रात मेरी हत्या कर देंगे लेकिन भगवान की कृपा से अभी भी जिंदा हूं,’इतना ही नहीं उन लोगों ने मेरे साथ लगभग ढाई घंटे तक दरिंदगी की।”बता दें कि स्पेन की महिला से दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में गैंगरेप की ये वारदात हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने खुद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की थी।
Read more : इस क्षेत्र में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने की दी चेतावनी!
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि स्पेनिश महिला अपने पति के साथ बाइक पर भृमण करने निकली थी, वह दुमका होते हुए भागलपुर की ओर जा रही थी, देर रात वे लोग हंसडीहा बाजार से पहले वे लोग एक जगह पर टेंट लगाकर सो रहे थे, इसी दौरान आसपास के कुछ युवक वहां पहुंचे और जबरन स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को बारी-बारी से अंजाम दिया, विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट भी की है।वहीं पीड़िता को दुमका जिला के ही सरैयाहाट सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा हंसडीहा थाने में मामला दर्ज कर पुलिस घटना में संलिप्त आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Read more : इस क्षेत्र में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने की दी चेतावनी!
“पुलिस स्पेन के दूतावास के संपर्क में है”
वहीं इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फेंस में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि -“महिला का मेडिकल टेस्ट कराया गया और इसमें बलात्कार की पुष्टि हुई, उन्होंने कहा कि -अपराध में शामिल सात लोगों में से तीन को जेल भेज दिया गया है और अन्य चार को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा, “अन्य चार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और तलाश जारी है, उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा,” खेरवार ने कहा, पुलिस नई दिल्ली में स्पेन के दूतावास के संपर्क में है।”