Loksabha Election News : लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी लगातार पूरे जोर शोर से चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं.इसके लिए वो लगातार देश के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.इसी कड़ी में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम में शामिल हुए.इस दौरान उन्होंने दिल्ली मेट्रो के 4 चरण के दो अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला रखी और एक लाख स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरित किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि,ये पीएम स्वनिधि महोत्सव उन लोगों को समर्पित है जिनके बिना हम अपने दैनिक जीवन की कल्पना नहीं कर सकते,कोरोना के समय में हर किसी को एहसास हुआ कि रेहड़ी-पटरी वालों की ताकत क्या होती है?
Read more : ‘One Nation-One Election’ के क्या होंगे फायदे?कमेटी ने राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट में दी पूरी जानकारी
“गरीब और मध्यम वर्ग का जीवन बेहतर बनाने में जुटा हूं”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि,मोदी गरीब और मध्यम वर्ग का जीवन बेहतर बनाने में जुटा हुआ है वहीं दूसरी तरफ INDI गठबंधन है, जो मोदी को गालियां देने के लिए घोषणा पत्र के साथ दिल्ली में एकजुट हो गया है.INDI गठबंधन की विचारधारा है-कुशासन और करप्शन,मोदी की विचारधारा है-जनकल्याण से राष्ट्र कल्याण की,भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को जड़ से मिटाने की और भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की।
Read more : कुत्तों की इन खतरनाक ब्रीड पर सरकार ने लगाया बैन,यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
“रेहड़ी-पटरी वालों का अपमान करती थी पहले की सरकार”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,रेहड़ी-पटरी वाले साथियों के ठेले, दुकान भले छोटी हों लेकिन इनके सपने बड़े होते हैं.पहले की सरकारों ने इन साथियों की सुध तक नहीं ली इनको अपमान सहना पड़ता था, ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड़ता था.फुटपाथ पर सामान बेचते हुए पैसों की जरूरत पड़ जाती थी तो मजबूरी में महंगे ब्याज पर पैसा लेना पड़ता था,बैंक से इनको लोन ही नहीं मिलता था।
Read more : CM योगी ने अयोध्या में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
“पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों में आधे से अधिक हमारी माताएं-बहनें”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,अभी तक देश के 62 लाख लाभार्थियों को लगभग 11 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं और अब तक का मेरा अनुभव है कि,समय पर वो पैसे भी लौटाते हैं.मुझे खुशी है कि पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों में आधे से अधिक हमारी माताएं-बहनें हैं.स्वनिधि योजना की वजह से रेहड़ी-फुटपाथ-ठेले पर काम करने वालों की कमाई बढ़ गई है.खरीद-बिक्री का डिजिटल रिकॉर्ड होने की वजह से अब बैंकों से मदद मिलने में भी आसानी हो गई है. सरकार का ये निरंतर प्रयास है कि,गरीब और मिडिल क्लास के युवा, खेलकूद में आगे बढ़ें.इसके लिए बीते 10 वर्षों में हमने हर स्तर पर माहौल बनाया है।
Read more : Congress अध्यक्ष समेत 15 जुआरी गिरफ़्तार,कार्यालय में हो रहा था जुआ
“मोदी लेता है आपकी गारंटी”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,पीएम स्वनिधि योजना मोदी की ऐसी ही गारंटी है, जो आज रेहड़ी-पटरी,ठेले और ऐसे छोटे-छोटे काम करने वाले लाखों परिवारों की संबल बनी है. मोदी ने तय किया है कि बैंकों से सस्ता लोन मिले और मोदी की गारंटी पर मिले.आपका ये सेवक गरीबी से निकलकर यहां पहुंचा है, मैं गरीबी को जी करके यहां आया हूं. इसलिए जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी ने पूछा भी है और पूजा भी है.अगर आपके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं तो चिंता मत कीजिए मोदी आपकी गारंटी लेता है।