Kargil Vijay Diwas 2024 : 6 जुलाई को मनाया जाने वाला कारगिल दिवस 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की जीत का प्रतीक है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कारगिल युद्ध स्मारक पर जाकर इसकी 25वीं वर्षगांठ पर 545 शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वह कारगिल पहुंच चुके हैं।साल 1999 में भारत-पाकिस्तान की युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर जवानों को याद करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए उसे हमेशा मुंह की खानी पड़ी है। लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा।
Read more :उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, Pallavi Patel और CM योगी की मुलाकात
हमारे जवान पूरी ताकत से आतंकवाद को कुचलेंगे-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए, उसे हमेशा मुंह की खानी पड़ी है। लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा। वह आतंकवाद और प्रॉक्सी वॉर के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।’ आज मैं ऐसी जगह से बोल रहा हूं जहां आतंक के आका मेरी आवाज सीधे सुन सकते हैं, मैं आतंकवाद के इन संरक्षकों को बताना चाहता हूं कि उनके नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे। हमारे जवान पूरी ताकत से आतंकवाद को कुचलेंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”
Read more :Uttarakhand में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट,दून में 12वीं तक के स्कूल बंद..
“धरती का स्वर्ग शांति और सद्भाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “चाहे लद्दाख हो या जम्मू-कश्मीर, भारत विकास की राह में आने वाली हर चुनौती को परास्त करेगा. कुछ ही दिनों में, 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को खत्म हुए 5 साल हो जाएंगे। जम्मू-कश्मीर नए भविष्य की बात कर रहा है, बड़े सपनों की बात कर रहा है… बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र भी तेजी से बढ़ रहा है। दशकों बाद कश्मीर में कोई सिनेमा हॉल खुला है। साढ़े 3 दशक बाद पहली बार श्रीनगर में ताजिया जुलूस निकाला गया है। धरती का स्वर्ग शांति और सद्भाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है.”
Read more :JDUके पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन का हार्ट अटैक से निधन,सीएम ने जताया शोक…
” 5 अगस्त को आर्टिकल 370 खत्म हुए 5 साल पूरे होंगे’
पीएम मोदी ने कहा इस पांच अगस्त को आर्टिकल 370 ख़तम हुए 5 साल पुरे होंगे। आज कश्मीर बड़े सपनों की बात कर रहा है। जम्मू कश्मीर की पहचान G 20 की अहम् बैठक करने के लिए हो रही है। जम्मू कश्मीर लदाख में टूरिज्म सेक्टर ग्रो कर रहा है। दशकों बाद जम्मू कश्मीर में सिनेमा खुला है और ताजिया निकला है. आज लदाख में भी विकास की नई धारा बनी है। शिंघु ला टनल लदाख ले विकास और बेहतर भविष्य का नया रास्ता खोलेगा। कठोर मौसम की वजह से लदाख के लोगों को कितनी मुश्किलें आती है. सभी लदाख के भाई बहनों को बधाई।