जुबिन नौटियाल की आवाज से सजा राम भजन ‘मेरे घर राम आये हैं’ आजकल खूब सुना जा रहा है, अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इस खास मौके के इंतजार में देशभर का माहौल राममय होता जा रहा है, चारों तरफ सिर्फ भगवान राम के भव्य मंदिर को लेकर ही चर्चा हो रही है। गांवों और शहरों में शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं, इस बीच जुबिन नौटियाल का राम भजन सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है,इस गाने की तारीफ PM मोदी तक ने कर दी..
Read more : Ram Mandir के सिंहद्वार पर अनेक मनमोहक प्रतिमा लगी,यहां देखें तस्वीरें
भक्ति में डूबा जुबिन का भजन..

बता दें कि भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा जुबिन का भजन जबरदस्त पॉपुलर हो रहा है, इस भजन में उनके साथ पायल देव की भी आवाज है और इसके बोल को गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, वहीं अब प्रधानमंत्री मोदी पर भी इसकी धुन का जादू छआ गया है, उन्हें भी ये गाना खुब पसंद आया है।
Read more : श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में 30 हजार परिवारों तक पहुंचा निमंत्रण..
PM मोद ने की तारीफ..

वहीं PM मोद ने इस गाने को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए तारीफ की और लिखा कि – ‘भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है, राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…’. पोस्ट के साथ पीएम के हैंडल से भजन का यूट्यूब लिंक भी शेयर किया गया ताकि और लोग भी इस तक पहुंच सकें…हाला की ये SONG पिछले साल ही रिलीज हुई थी और ये गाना उस समय से ही लोगों को काफी पसंद आ रहा है…
Read more : जल्द हटेगा कचरे का पहाड़,अब लोगों को दम घुटने से मिलेगी राहत..
100 मिलियन से ज्यादा व्यूज..

वहीं यूट्यूब पर इस भजन के वीडियो पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं और अब ये और तेजी से बढ़ रहे हैं…. अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और बड़े नेताओं के साथ बॉलीवुड और दूसरे क्षेत्रों से भी तमाम सेलेब्रिटी इस आयोजन में मौजूद होंगे.. अयोध्या में इस इवेंट की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं।