KBC News : सोनी टीवी का सबसे बड़ा और चर्चित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति अब टीवी पर नहीं दिखेगा.इस खबर को सुनने के बाद शो से जुड़े करोड़ो दर्शकों और अमिताभ बच्चन के फैंस को भी बड़ा धक्का लगा है, KBCके 15वें सीजन में अपने आखिरी एपिसोड को करने के बाद शो को अलविदा करते वक्त अमिताभ बच्चन काफी इमोशनल दिखे.शो के 15 सीजन को उनहोंने लगातार होस्ट किया है,

इसलिए उनका इस शो से गहरा लगाव हो गया था,4 महीनों तक चलने वाले KBC के सीजन 15 में कई कंटेस्टेंट ने लाखों करोंड़ो अपने नाम किया है,ये भारतीय दर्शकों का सबसे पसंदीदा रियलटी शो भी है, जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से हर साल करते हैं और शो से जुड़े सभी प्रेमी यही चाहते हैं कि इस शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करें,मगर महानायक ने अपने गमगीन आंखों से बताया की ये उनका आखिरी सीजन है।
Read more : निसहाय व जरूरतमंदों के बीच कंबल व शॉल का किया गया वितरण..
शो से जुड़े करोड़ो फैंस का टूटा दिल
सभी जानते हैं केबीसी से बिग बी के जुड़ने के बाद ये भारत का सबसे ज्यादा देखे जाना वाला लोकप्रिय रियलीटी शो बना, हर एपिसोड को अपने खास अंदाज में होस्ट करने की कला ने केबीसी को भारतीय परिवारों का खास टीवी कार्यक्रम बना दिया,और देश के कोने-कोने से आने वाले कंटेस्टेंट की दिलचस्प कहानियों को उत्सुकता से जानने का प्रयास करना,कंटेस्टेंट के संघर्षो को सुनना और उनके अंदर एक आशा की किरण देना ,फिर दर्शकों को हंसा-हंसा कर कार्यक्रम को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना,ये सभी अंदाज बिग बी को सबसे अलग बनाता था।

29 दिसंबर 2023 को सीजन का फिनाले था और भारी मन से होस्ट के तौर पर उन्होंने इसे अपना लास्ट सीजन बताया।”तो देवी और सज्जनों, से एपिसोड की शुरुआत करना ,ये सभी मिस करेंगें ,एक बार केबीसी के मंच पर एक महिला, अमिताभ बच्चन को भगवान का लाडला बताती हैं। वो कहती हैं, “हम में से किसी ने भी भगवान को नहीं देखा है,मगर आज हम भगवान के सबसे लाडले को देख रहे हैं।”
Read more : अतिथि शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन..
अब नही सजेगा KBC मंच
बिग बी ने अपने आखिरी एपिसोड में हॉटसीट पर विराजमान ललित कुमार से 25 लाख रुपये का सवाल पूछा था, जिस पर वो अटक गए और गेम को बीच में ही छोड़ने का निर्णय ले लिया,अमिताभ ने ललित से हेलन से जुड़ा सवाल पूछा था जिसका जवाब ललित को नही पता था फिर ललित कुमार ने सवाल पर अटकने के बाद शो को बीच में छोड़ने का ऐलान कर दिया ,आपको बता दें कि, हेलन से जुड़ा 25 लाख रुपए का सवाल था , ‘किस अभिनेत्री का जन्म म्यांमार में हुआ और वह दूसरे विश्व युद्ध के दौरान परिवार के साथ भारत भाग आई थीं?

‘जिसका जवाब ललित कुमार को नही पता था और उन्होंने बिना रिस्क लिए गेम को छोड़ना सही समझा और अपने साथ 12.50 लाख रुपये की प्राइज मनी लेकर घर वापस गए.फिर अमिताभ बच्चन ने बताया की ‘हेलेन और उनका परिवार म्यांमार से भागकर आया था, जिसे पहले बर्मा कहा जाता था. इसके लिए उन्हें कई सारे पहाड़, झाड़ियां और नदियों को पार करके आना पड़ा. बर्मा पर जापानी कब्जे से बचने के लिए उन्हें 1943 में ऐसा करना पड़ा. वो हमारी फिल्म इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय अभिनेत्री बन गईं।