Fighter Box Office Collection: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ने रिलीज के पहले दिन से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा दी थी, लेकिन अब फिल्म का जादू फैंस पर नहीं चल रहा है. फिल्म रिलीज के चौथे दिन तक 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी, लेकिन सोमवार को फिल्म कमाई करने में पीछे रह गई. फिल्म के पांचवे दिन के कलेक्शन के मुताबिक फिल्म ने ज्यादा कमाई नहीं की है.
फिल्म का हाल एकदम बुरा हो चुका
फाइटर के पांचवे दिन का हाल देखकर लग रहा है कि फिल्म का हाल एकदम बुरा हो चुका है. अगर ऐसा ही कलेक्शन रहा तो 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने में भी टाइम लग जाएगा. फिल्म में एरियल एक्शन दिखाया गया है, जो कि फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. फिल्म को क्रिटिक के साथ ऑडियन्स के भी अच्छे रिव्यू मिले हैं. मगर जितनी उम्मीद इस फिल्म से थी उतना इसने कलेक्शन अभी तक किया नहीं है.
पांचवें दिन सिर्फ 8 करोड़ का कलेक्शन
आपको बता दे कि सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फाइटर ने पांचवें दिन सिर्फ 8 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो बाकी दिनों की तुलना में बहुत ही ज्यादा कम है. फिल्म ने पहले दिन 22.5 करोड़, दूसरे दिन 39.5 करोड़, तीसरे दिन 27.5 करोड़, चौथे दिन 29 करोड़ का बिजनेस किया था. जिसके बाद अब टोटल कलेक्शन 126.50 करोड़ हो चुका है.
फाइटर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया
वीकडे में फिल्म के ऐसे ही कलेक्शन करने की उम्मीद है. हालांकि वीकेंड पर ये कलेक्शन बढ़ सकता है. साथ ही इस वीक कोई बड़ी फिल्म भी रिलीज नहीं हो रही है तो इसका फाइटर को फायदा मिलने वाला है. फाइटर की बात करें तो इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋतिक और दीपिका के साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदार निभाते नजर आए है. फिल्म में हर किसी की एक्टिंग की बहुत तारीफ हो रही है. सभी ने अपने किरदार को बहुत ही बखूबी निभाया है.
read more: BJP विधायक के खिलाफ मुस्लिम छात्राओं का प्रदर्शन,हिजाब को लेकर स्कूल में की टिप्पणी