Lucknow Malihabad Triple Murder: मलिहाबाद के इलाके में ट्रिपल मर्डर होने के बाद से सनसनी मच गई है। हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान ने जमीन के विवाद में महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। दरअसल गांव के रहने वाले लल्लन खां का उसके चचेरे भाई मुनीर से जमीन का विवाद चल रहा था। मुनीर ने विवाद सुलझाने के जमीन की पैमाइश कराने के लिए लेखपाल को बुलवाया था। इस बीच लल्लन खां ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, गोली लगने से मुनीर, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई।
गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया और ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद से कई सवाल लोगों के मन में चल रहा है? कि सरकार के इतने सख्त होने के बाद भी दिन दहाड़े इस तरह के मामले को अंजाम दिया जा रहा। आए दिन किसी न किसी की जान जाती है। जहां मामला कम होना चाहिए था वहां लगातार ये मामला बढ़ता ही जा रहा है…
Read more : ED का CM Kejriwal पर शिकंजा! घर पर दोबारा नोटिस देने पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम
लल्लन खान पर लगभग 18 आपराधिक केस दर्ज..
आपको बता दें कि लखनऊ के मलिहाबाद में तीन लोगों की हत्या के मुख्य आरोपी लल्लन खान उर्फ सिराज पर लगभग 18 आपराधिक केस दर्ज हैं। वह मलिहाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इतना लंबा आपराधिक इतिहास होने के बावजूद उसके पास लाइसेंसी राइफल है। पासपोर्ट भी है। ये सवाल लोगों के मन में चल रहा है? कि अगर वो इतना खतरनाक माफिया है तो उसके पास लाइसेंसी राइफल क्या कर रहा है। प्रशासन इस पर सख्ती क्यों नहीं दिखाई?
Read more : Nitish Kumar की नवगठित सरकार में विभागों का बंटवारा,डिप्टी CM सम्राट चौधरी संभालेंगे वित्त विभाग की कमान
1985 में लल्लन खान के घर पर मिले थे तमाम हथियार-पूर्व डीजीपी
वहीं 1980 के दशक में लखनऊ में लल्लन खान की तूती बोलती थी। वह घोड़े से चलता था और खुद को गब्बर खान कहलाता था। उसने कई लोगों की जमीन हथिया ली थी। विरोध करने वालों को वह पेड़ से बांधकर मारता था। उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।साल 1985 में लखनऊ के एसपी सिटी और प्रदेश के पूर्व डीजीपी रहे बृजलाल ने उसके घर पर छापेमारी करके कई हथियार बरामद किए थे। लल्लन खान के तीन बेटे हैं, जिनमें दो बेटे पोलैंड में जाकर बस चुके हैं। तीसरा बेटा सिराज घटना के वक्त पिता के साथ गोली चला रहा था।
Read more : L.K आडवाणी को ‘Bharat Ratna’ देने के ऐलान पर Congress में खलबली,सम्मान को बताया सरकारी अवॉर्ड
अंजाम देने के लिए लल्लन खान ने खुद राइफल चलाया..
वहीं इस घटना के बाद छापेमारी को याद करते हुए बृजलाल कहते हैं कि- ” उस समय लल्लन के घर से 30 माउजर बरामद हुई थीं, चौकी इलाके से पुलिस ने घर से जो असलहे बरामद किए थे, उनको दरी पर बिछाकर लल्लन खान को बैठाया गया था और तस्वीर खींची गई थी। इसके साथ ही जमीनी विवाद में इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जिस राइफल का इस्तेमाल किया गया, वह भी टेलीस्कोपिक राइफल है, जिसे खुद लल्लन खान चला रहा था।
Read more : Nitish Kumar की नवगठित सरकार में विभागों का बंटवारा,डिप्टी CM सम्राट चौधरी संभालेंगे वित्त विभाग की कमान
लल्लन खान का पासपोर्ट कैसे बना- पुलिस कर रही जाचं
लल्लन खान का भी पासपोर्ट बना हुआ है, वह किन परिस्थितियों में बना है, इसको लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल लल्लन खान और उसके बेटे की तलाश की जा रही है। मुख्य आरोपियों के मददगार थार जीप के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।