मथुरा संवाददाता- प्रताप सिंह
Mathura: आगरा के ककरैंटा निवासी बनवारी लाल यादव अपने नाती की शादी के बाद दुल्हा- दुल्हन को विदा करवा कर आगरा से सीधे हेलीकॉप्टर द्वारा श्री दाऊजी महाराज के मंदिर में पहुंच कर दर्शन किए। नव विवाहित दंपति ने हेलीकॉप्टर से पहुंचकर दाऊजी मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई। नव दंपति ने दाऊजी महाराज के दर्शन कर वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद लिया।
हेलीकॉप्टर से उतरे नव दंपति जोडे को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। आगरा निवासी ककरैंटा के बनवारी लाल यादव के नाती सूर्यांश यादव पुत्र नाहर सिंह की शादी 9 दिसंबर को आगरा में साधना के साथ हुई थी। बनवारी लाल यादव के नाती सूर्यांश यादव व पत्नी साधना हेलीकॉप्टर से आये। हैलीपैड को देखने के लिए भीड़ एकत्र हो गई।
Read More: केशव धाम में राम मंदिर से आया अक्षत कलश का हुआ पूजन..
दाऊजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे दंपति
नव दंपति ने सबसे पहले दाऊजी मन्दिर पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा कर दाऊजी महाराज के दर्शन किए। हेलीकॉप्टर में बनवारी लाल यादव, रिसीवर आर के पांडेय, नाती सूर्यांश यादव और पत्नी साधना ने फूलों की वर्षा की। छत्तों पर फूलों की वर्षा देखने को भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान थानाध्यक्ष संजय त्यागी, मधूसुदन पांडेय, सेवायत जुगल पांडेय, उपेंद्र पांडेय, प्रबन्धक के पी सिंह तोमर, रामकिशन पांडेय, ब्रजवासी पांडेय, त्रिलोकी पांडेय, गोपाल पांडेय आदि थे।