Loksabha Election 2024: देश में इस समय सियासी माहौल गरमाया हुआ है. आज तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. यूपी की राजनीति इस समय बहुत ही दिलचस्प दिखाई दे रही है.पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. बीते दिन जौनपुर सीट पर एक बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला. जौनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बाहुबाली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काट दिया है.बहुजन समाज पार्टी ने श्याम सिंह यादव को बसपा ने उम्मीदवार बनाया है.आखिरी वक्त में धनंजय सिंह की पत्नी का बसपा ने टिकट काटकर सभी को चौंका दिया है अब उनकी जगह निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव बसपा के उम्मीदवार होंगे. बसपा के टिकट बदलने पर अब सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Read More: मऊ में दलित मतदाताओं को साधने में जुटे ओमप्रकाश राजभर
अफजाल अंसारी ने क्या कहा ?

सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने जौनपुर में बसपा के टिकट बदलने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,रातों-रात परिदृश्य बदल गया. इससे क्या संकेत है,अंदाजा लगा लीजिये. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, हाल ही में राजा भैया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की उसके बाद ये सुनने में आया कि धनंजय सिंह की भी उनसे मुलाकात हुई. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है उसका ये हश्र हो गया. दूसरे दलों का टिकट बदलवाया जा रहा है और अपने हिसाब से वहां पर प्रत्याशी खड़ा किया जा रहा है. जिससे कि डूबती हुई नाव किनारे लगने की उम्मीद जगे. आगे अफजाल ने कहा कि जौनपुर,लालगंज,आजमगढ़,घोसी,बलिया में बीजेपी का सफाया हो रहा है.
अफजाल अंसारी ने भाजपा पर साधा निशाना
इसी कड़ी में आगे अफजाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, भगवान खुद उनसे नाराज हैं. पूरा जगत भगवान राम को मानता है. अफजाल ने कहा कि भगवान राम किसी का रिजर्वेशन थोड़े हैं. अफजाल ने कहा कि बीजेपी 180 से कम सीटें पा रही है. अफजाल ने कहा कि बाबू सिंह कुशवाहा जौनपुर सीट 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीतेगें.
Read More: ‘भारत की सनातन संस्कृति को गाली देना फैशन सा बन गया है’,सीतापुर में विपक्ष पर CM योगी का निशाना