Movie collection: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आअ दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज होती रहती है। साल 2023 में काफी फिल्में रिलीज तो हुई लेकिन किसी न बाजी मारी तो किसी ने नहीं। हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को 2 फिल्में रिलीज हुई, जिनका बॉक्स ऑफिस बहुत ही बढ़िया रहा। बता दे कि यह फिल्म बड़े- बड़े स्टार्स की है। इनमें सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर, चिरंजीवी की भोला शंकर, सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 का नाम शामिल है।
बात करें दोनों फिलमं के कॉम्पिटिशन की तो दोनों फिल्मों के बीच शुरुआत से ही टक्कर देखने को मिली है। हालांकि रिव्यू के मामले में जहां अक्षय कुमार की फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। तो वहीं सनी देओल की फिल्म को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में लोगों की सराहना मिल रही है। इसी बीच पहले दिन इन दोनों फिल्मों के कमाई के आंकड़े सामने आए है, जो कि कई लोगों को हैरान कर देगा।
Read more: OMG 2 देखने से पहले जानें धमाकेदार कहानी
गदर 2 ने ओएमजी 2 को पछाड़ा
आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के अनुसार, सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 ने 40 करोड़ की कमाई पहले दिन की है। जबकि अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ओएमजी ने केवल 9.50 करोड़ की कमाई की है। जिससे साफ देखने को मिलता है कि पहले दिन गदर 2 ने ओएमजी 2 को पछाड़ दिया है।
ओएमजी 2 का ज्यादा अच्छा रिव्यू
जितना क्रेज दर्शकों में गदर 2 के रिलीज से परले था, उस मुताबिक ओएमजी 2 को गदर 2 से ज्यादा अच्छा समीक्षकों ने रिव्यू दिया है। जबकि दर्शकों ने दोनों ही फिल्मों को पसंद किया है। हालांकि यह पहला दिन था। लेकिन वीकेंड पर कौन किससे आगे निकलता है यह देखना दिलचस्प होगा।
Read more: Bigg Boss OTT 2 के शो से बाहर हुई जिया शंकर
आपको बता द् कि देशभर में ‘गदर 2’ को 3500 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म का बजट 75-80 करोड़ रुपये के बीच है। यानी 100 करोड़ क्लब में एंट्री करते ही ‘गदर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘हिट’ का दर्जा मिल जाएगा। जिस तरह से फिल्म को रेस्पॉन्स मिला है, यह अपने पहले वीकेंड में ही 110-120 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।