UP NEWS : UP के बलरामपुर से एक चौंका देने वाला मामला का खुलासा किया गया है। यह मामला एक ऐसे महिला का जिसके बच्चे के जन्म के बाद डॉक्टर ने उसे किसी दुसरे के हाथ बेच दिया। वहीं बच्चे के जन्म के बाद दुनिया से रिश्ता होता है मगर मां-बच्चे का रिश्ता जन्म के 9 माह पहले से ही जूड़ जाता है यह रिश्ता सांसों के एहसास का, खुन के बंधन का होता है जो दोनों को जोड़ें रखता है।
वहीं जब इस खबर के अनुसार डॉक्टर ने अस्पताल में भर्ती महिला से कहा कि तुम्हारा बच्चा मर गया है तो भी उसको डॉक्टर की बात पर विश्वास नहीं हुआ क्योंकि उसको एहसास था अपने लाल के जिंदा रहने का उस मां को एहसास था अपने बच्चे की हर धड़कन का जिसे वह महसूस कर सकती थी इसी विश्वास की दम पर मां अस्पताल वालों से अपने बच्चे के लिए लड़ बैठी और महिला ने पुलिस से जाकर शिकायत की तो जांच में पूरा केस खुल गया।
Read more : IAF Recruitment 2023: इंडियन एयरफोर्स में निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन
क्या है पुरा मामला..
वहीं मामले का खुलासा हुआ कि उसका बच्चा जिंदा था अस्पताल के डॉक्टर ने चन्द पैसो के लिए उसके बच्चे को बेच दिया था और उसे यह बताया था कि उसका बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ हैं। बता दें कि डॉक्टर को मिरजो का भगवान माना जाता है, लेकिन डॉक्टर ने ही एक मां को उसके बच्चे से अलग कर दिया , इस मामले का खुलासा होने के बाद अस्पताल में सनसनी फैल गई, और लोगों के अंदर में आ गए।
Read more : कानपुर में चर्चित बाबू सिंह आत्महत्या मामले में आया नया मोड़
नवजात को मृत बताकर बेच दिया..
सूत्रों के मुताबिक यह मामला गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के झौव्वा गांव की रहने वाली महिला की है जिस ने 26 नवंबर को पचपेड़वा थाने में अस्पताल के खिलाफ शिकायत की थी। महिला का आरोप था कि 29 अक्टूबर को मिशन हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा सर्जिकल केंद्र पचपेड़वा में उसने एक बच्चा को जन्म दिया वहीं उसके बाद डॉक्टर ने उसके नवजात को मृत बताकर बेच दिया , जिसके बाद इस शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी , वहीं जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
Read more : रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया ED अधिकारी, विजिलेंस टीम ने जगह-जगह डाली रेड
पुलिस का कहना है..
वहीं इस मामला को लेकर पुलिस का कहना है कि (मिशन हॉस्पिटल पचपेड़वा में सिद्धार्थ नगर के बढ़नी स्थित रूबी हेल्थ केयर के डॉक्टर हाफिजुर्रहमान ने महिला का ऑपरेशन किया था। जब महिला बेहोश थी, उसी समय उसके बच्चे को बढ़नी के सभासद निसार के हाथों बेच दिया, प्रसूता को जब होश आया तो उसे बताया गया कि उसका बच्चा मृत था, लेकिन महिला को यकीन था कि उसके बच्चे को गायब कर दिया गया है)
अस्पताल को किया गया सीज..
वहीं इस घटना के बाद सिद्धार्थनगर और बलरामपुर के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पचपेड़वा स्थित मिशन अस्पताल और बढ़नी स्थित रूबी हेल्थ केयर नर्सिंग होम को सीज कर दिया गया है, वहीं पुलिस अभी सभासदर की तलाश में जुटी हुई है, जिसके हाथ डॉक्टर ने बच्चे का बेचा था, इसके साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयप्रकाश के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे जच्चा बच्चा केंद्र और अवैध अस्पताल को सीज कर दिया गया है।