लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
Lucknow: आवास विकास विभाग की ओर से सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में इंदिरा नगर के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने सिर पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उप्र आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को इंदिरा नगर में सीलिंग की कार्रवाई का विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
संजय गुप्ता ने कहा कि सीलिंग की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो सैकड़ों व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। सरकार, शासन को इस संबंध में जल्द ही ठोस नीति बनाकर व्यापारियों को राहत देनी चाहिए। व्यापारियों के लिए बीच का रास्ता निकालना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो मजबूरन संगठन के बैनर तले व्यापारियों को बड़ा आंदोलन करना होगा।
सीलिंग से बढ़ेगा रोजी रोटी का संकट…
इंदिरा नगर क्षेत्र में आवास विकास विभाग ने 1000 से अधिक व्यापारियों को सीलिंग की नोटिस भेजी है। कुछ दुकानों पर पिछले दिनों सीलिंग कार्रवाई भी की गई है। तब से इंदिरा नगर के व्यापारी आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। व्यापारियों ने शहर के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, आवास आयुक्त, मंडलायुक्त डीएम समेत कई अफसरों से सीलिंग की कार्रवाई रोकने की मांग की है।
सीलिंग की कार्रवाई नहीं की…
व्यापारियों के विरोध के चलते आवास विकास की टीम ने भी सीलिंग की कार्रवाई नहीं की। कुछ व्यापारियों ने सीलिंग के डर से स्वत: अपनी दुकानों को स्थाई रूप से बंद कर लिया है। संजय गुप्ता का कहना है कि इंदिरा नगर क्षेत्र का विस्तार होने के बाद जरूरत के अनुसार दुकानों और बाजारों की संख्या बढ़ी है। लोगों ने आवासीय क्षेत्र में दुकानें खोल ली हैं। ऐसे में वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार नीति बनानी चाहिए, ताकि सभी व्यापारी नियमित हो सके। व्यापारी वर्ग भू उपयोग का परिवर्तन शुल्क भी जमा करने को तैयार है। नई तरह से कामर्शियल एरिया चिन्हित कर भू उपयोग में परिवर्तन करते हुए भू उपयोग परिवर्तन शुल्क जमा कराकर व्यापारियों को राहत दी जाए।
प्रदर्शन में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, अमिताभ श्रीवास्तव, हिमांशु, भट्ट गोपाल अग्रवाल, विक्की, पार्षद अशोक उपाध्याय व रामकुमार वर्मा, प्रदीप सचदेवा, निखिल तोलानी, अंकुर लखवानी हर्ष केसरी, निखिल तोलानी, अमन बख्शी, अखिलेश सिंह, राजीव अरोड़ा, वीएन सिंह आदि रहे।