- तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर पलटा डंपर
- साइकिल से सब्जी की दुकान बंद कर घर जा रहे थे पिता- पुत्र
- पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम हाऊस, डम्फर कब्जे में लिया
- संडीला कोतवाली क्षेत्र के टिकरा दाउदपुर के पास हुआ हादसा
हरदोई संवाददाता- हर्षराज
Hardoi: हरदोई के सण्डीला इलाके में ट्रक हादसे में साइकिल सवार पित- पुत्र की मौत हो गयी। हादसा उस दौरान हुआ जब एक तेज रफ्तार डंपर दोनों के ऊपर पलट गया। जिसके नीचे दबकर दोनों की दर्दनाक मौत हो गए। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय रामकिशोर पुत्र गजराज सण्डीला कस्बे के बांगरमऊ तिराहे पर सब्जी की दुकान लगाते थे। दुकान पर उनका 15 वर्षीय पुत्र बादल भी उनके काम में हाथ बटाता था। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पिता पुत्र एक साइकिल से दुकान बंद कर घर जा रहे थे कि रास्ते में संडीला कोतवाली क्षेत्र के टिकरा दाउदपुर के पास एक तेज रफ्तार से आ रहे डंपर अनियंत्रित होकर साइकिल को टक्कर मार दी।

जिससे दोनों पिता- पुत्र जमीन पर गिर गए। अनियंत्रित डंपर दोनो के ऊपर पलट गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजा। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।