Kathua Firing:जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ (Kathua) जिले में शनिवार तड़के आतंकियों ने एक अस्थायी सेना शिविर को निशाना बनाकर फायरिंग (firing) की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुरक्षाबलों ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया और इलाके को घेर लिया। इस हमले के बाद से क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है और बड़े पैमाने पर आतंकियों (Terrorists) का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों की तत्परता
![](https://primetvindia.com/wp-content/uploads/2025/01/prime-tv-2025-01-25T112241.770-1024x667.jpg)
कठुआ जिले के बटोद पंचायत में सेना के अस्थायी शिविर की सुरक्षा पर तैनात संतरी चौकी को रात करीब 1:20 बजे संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियों का पता चला। जैसे ही संदिग्धों ने गोलीबारी शुरू की, सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच लगभग आधे घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Read more:west indies vs pakistan: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर लिया बड़ा फैसला, क्या पाकिस्तान को होगा नुकसान?
आतंकी जंगलों में भागे, सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की
![](https://primetvindia.com/wp-content/uploads/2025/01/prime-tv-2025-01-25T112241.770-1-1024x667.jpg)
गोलीबारी के बाद, आतंकवादी, जिनकी संख्या तीन मानी जा रही है, पास के जंगलों में भाग गए। सेना ने तुरंत इलाके में घेराबंदी करते हुए एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। सुरक्षा बलों ने सीआरपीएफ, एसओजी और पुलिस के जवानों के साथ मिलकर जंगलों में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
Read more:GBS Disease: पुणे में गिलियन बैरे सिंड्रोम का कहर! 73 लोग शिकार, 14 वेंटिलेटर पर
सुरक्षाबलों की सर्च ऑपरेशन में जुटी पूरी टीम
![](https://primetvindia.com/wp-content/uploads/2025/01/prime-tv-2025-01-25T112222.263-1024x667.jpg)
सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरते हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान को और तेज कर दिया है। सेना के जवान, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान इस ऑपरेशन में सक्रिय रूप से शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी भी आतंकवादी के पकड़े जाने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ अभियान चला रहे हैं।
Read more:Mahakumbh 2025 में Amazon की अनोखी पहल, डिलीवरी बॉक्स से बना दिया बिस्तर
कठुआ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता
![](https://primetvindia.com/wp-content/uploads/2025/01/prime-tv-2025-01-25T112158.802-1024x667.jpg)
इस घटना के बाद से जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इलाके में आतंकियों की घेराबंदी करने के लिए सुरक्षाबल पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं। वहीं, प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।