Jammu-Kashmir News: लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला हुआ है।जिसमें एक जवान शहीद हो गया जबकि चार अन्य घायल हैं।आपको बता दें कि आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया जिससे एक सैनिक की मौत हो गई और चार अन्य सैनिक घायल हो गए।वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना के बारें में अधिकारियों ने जानकारी दी है। वहीं अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान से पहले यह घटना हुई है।
Read more : ‘मुसलमानों के लिए हिंदुओं में डर पैदा कर रहे PM मोदी’ फारुक अब्दुल्ला ने कहा,‘बंद करें ये नफरत की राजनीति’
फिलहाल घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी
इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि शाम को पुंछ के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर जा रहे भारतीय वायुसेना के वाहनों पर चार आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर थी। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल सैनिकों में से एक ने बाद में इलाज के दौरान एक सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शाहसितार के पास आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना के वाहनों के काफिले पर हमला किया। स्थानीय सैन्य इकाइयों द्वारा क्षेत्र में फिलहाल घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।
Read more : आज का राशिफल: 05 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 05-05-2024
स्थानीय सुरक्षा बलों द्वारा आगे की कार्रवाई जारी
वहीं भारतीय वायुसेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, -काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। वायुसेना ने एक अन्य पोस्ट में कहा, आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में, वायुसैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की। इस दौरान भारतीय वायुसेना के पांच कर्मियों को गोली लग गई और उन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए निकटतम सैन्य अस्पताल ले जाया गया। एक वायु सैनिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय सुरक्षा बलों द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।