उ0प्र0 (फतेहपुर): संवाददाता- मधुर शुक्ला
Fatehpur: जिले के ललौली थाने के अढावल गांव के मजरे चौभइया डेरा में पिछले कई दिनों से आवारा कुत्तों के आतंक फैला हुआ है। कुत्तों के भय से ग्रामीणों व पशुपालक काफी भयभीत दिख रहे है। आवारा कुत्तों द्वारा अब तक गांव के आधा दर्जन लोगों व मवेशियों को अपना निशाना बनाया जा चुका है।

बता दें कि गुरुवार की देर शाम भी आवारा कुत्तों ने गांव के मोहनलाल निषाद को शिकार बनाया। जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों व पशुपालकों ने बताया कि गांव में आवारा कुत्तों के आतंक ने उनका जीना मुहाल कर रखा है। ये दिनभर झुंड बनाकर गांव में घूमते रहते है। कुत्ते आवारा पशुओं को अपना निशाना बना रहे है। इन आवारा कुत्तों से गांव के कल्लू निषाद, सुनील कश्यप, रामकिशोर, राम बाबू सहित अन्य घायल हुए है।
read more: ग्राम गांगपट्टी में फसलों का पायलट परीक्षण सर्वे कार्य का हुआ निरीक्षण
दुधारों पशु पालकर परिवार कर रहा गुजारा
ग्रामीणों की माने तो दुधारु पशु पालकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं, लेकिन आवारा कुत्ते उनके पशुओं पर हमला कर उन्हें काल का ग्रास बना रहे है। इस समस्या पर न तो ग्राम पंचायत ने कोई ठोस प्रयास किए न ही प्रशासन ने। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है, कि कहीं उनके बच्चों को निशाना न बनाने लग जाएं, क्योंकि उनके बच्चे दिन के समय स्कूल से लौटते समय अकेले ही खेतों के रास्ते से घरों को आते हैं।
क्या कहना है ग्रामाणों

अढावल गांव के मजरे चौभइया डेरा के ग्रामीणों ने बताया काफी मेहनत कर घर में भेड़-बकरी पालन कर घर की आर्थिक संकट को सुधार रहे है, लेकिन हर दिन किसी न किसी गांव में आवारा कुत्तों का झुंड़ भेड़- बकरी को मारकर खा जा रहा है। जिससे हम गरीब किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि प्रखंड और जिला प्रशासन आवारा कुत्तों को मारने या पकड़ने की व्यवस्था करे या फिर इनकी नसबंदी की जाए। ताकि, आवारा कुत्तों की आतंक कम हो। ग्रामीणों ने बताया कि आवारा कुत्ते एक सप्ताह के अंदर 10 से अधिक जानवरों को अपना शिकार बना चुके हैं।