Bank of Baroda : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मुरादाबाद के Bank of Baroda के ब्रांच में उस वक्त खलबली मच गई जब एक महिला ने अपना लॉकर खोला और उस लॉकर में रखे गए पैसे और जेवरात महिला को नहीं दिखे जिसके बाद महिला के पैरो तले मानो कि जमीन ही खीसक गई। जब महिला ने ध्यान दिया तो उसे वहीं उसी जगह पर दीमक और भूसी मिली, कस्टमर महिला का दवा है कि उसने Bank के लॉकर में काफी समय से अपनी छोटी बेटी की शादी के लिए 18 लाख रुपए और अपनी कुल जेवर रखे थे, जिसको दीमक खा गये। ऐसे में पूरे 18 लाख रुपये दीमक के वजह से खराब हो गए।
Read more : Ayodhya में इस दिन PM मोदी करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा..
अगर आप भी बैंक के लॉकर में पैसे और जेवर रखते है , तो एक बार आप भी अपने बैक में जाकर चैक कर ले कि कही अपके भी जिवन भर के जमा पूंजी को दीमक तो नही खा रहा।
Read more : दहेज लोभियों ने महिला का गला दबाकर की हत्या
बैंक में खलबली मच गई..
आपको बताते चले कि इस मामले का पता तब चला जब लॉकर की मालिक महिला ने ताला खोला। महिला ने ताला खोला और देखा कि उसके रखे पैसों की नोट को दीमक खा चुकी है ,तो उसके होश ही उड़ गए। आपको बता दे कि पूरे मामले को लेकर शाखा प्रबंधक से महिला ने इस बात की शिकायत की, तो इससे बैंक में खलबली मच गई, फिलहाल मामले की जांच बैंक की ओर से शुरू कर दी गई।
महिला ने बताया की..
बीते साल अक्टूबर के महीने में उसने बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार ब्रांच के लॉकर में अपनी छोटी बेटी की शादी के लिए जेवरात और 18 लाख रुपए रखे थे। बीते सोमवार को वो लॉकर से जेवरात और कैश लेने के लिए पहुंची। वहां उसने जब अपना लॉकर खोला तो उनके होश उड़ गए। और लॉकर में रखे सारे नोटों को दीमक चट गए थे। इसके बाद महिला ने इस बारे में बैंक मैनेजर को शिकायत की। अब इस मामले की जांच की जा रही हैं।
Read more : CM Bhupesh Baghel आज करेंगे, ” छत्तीसगढ़ निवास ” का वर्चुअल उद्घाटन
पीड़िता महिला ने कहा..
उनका बिस्तर सप्लाई का एक छोटा सा बिजनेस है और वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं। उनकी बेटी की शादी हुई थी, तब उन लिफाफों से मिले पैसों को साथ ही बिजनेस और ट्यूशन पढ़ाते हुए जो उनकी जमा पूंजी थी, वह अपनी दूसरी बेटी की शादी के लिए अक्टूबर 2022 में लॉकर में करीब 18 लख रुपये और कुछ जेवर जमा कर दिए थे। शाखा प्रबंधक का महिला से कहना है कि इस मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट आने के बाद कोई जानकारी साझा की जाएगी।