तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को परिसीमन के मुद्दे पर एक ज्वाइंट बैठक बुलाई जिसमें केरल,तेलंगाना,कर्नाटक,पंजाब,ओडिशा और पश्चिम बंगाल के नेता शामिल हुए।डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक की अध्यक्षता एमके स्टालिन ने की जिन्होंने विपक्ष के साथ परिसीमन मुद्दे पर चिंता जताई और कहा कि,उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस आश्वासन पर संदेह है जिसमें उन्होंने कहा है परिसीमन के बाद दक्षिण भारतीय राज्य अपनी संसदीय सीट नहीं खोएंगे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अमित शाह की टिप्पणी को अस्पष्ट बताया।
Read More:“औरंगजेब जैसे लोग अमर नहीं हो सकते,गुलामी के सारे प्रतीक हो जाएंगे समाप्त” Unnao में बोले साक्षी महाराज

परिसीमन के विरोध में एमके स्टालिन ने बुलाई JAC बैठक
परिसीमन पर संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएएसी) की बैठक को संबोधित करते हुए एमके स्टालिन ने चेतावनी देते हुए कहा कि,राज्यों को मणिपुर जैसा हश्र होने से बचाने के लिए प्रतिनिधित्व की लड़ाई महत्वपूर्ण है।एमके स्टालिन ने कहा,मणिपुर जैसा राज्य दो साल से जल रहा है लेकिन उनके लोगों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है क्योंकि उनके पास अपनी आवाज उठाने के लिए पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है।2026 में सीटों के होने वाले परिसीमन को लेकर विपक्ष को अलर्ट करते हुए स्टालिन ने कहा,हम परिसीमन के खिलाफ नहीं हैं लेकिन यह परिसीमन निष्पक्ष होना चाहिए।
JAC बैठक के विरोध में बीजेपी का प्रदर्शन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के अलावा आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी भी इससे पहले परिसीमन को लेकर अपनी चिंता जता चुके हैं जिसके चलते उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया था कि,परिसीमन प्रक्रिया को इस प्रकार से किया जाए जिससे किसी भी राज्य को सदन में कुल सीटों की संख्या के संदर्भ में लोकसभा और राज्यसभा में अपने प्रतिनिधित्व में कमी न झेलनी पड़े।वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु में एमके स्टालिन के नेतृत्व में गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधित्वों की बैठक का बीजेपी ने विरोध किया है।
Read More:Shashi Tharoor: BJP में शामिल होंगे शशि थरूर!.. भाजपा सांसद के साथ सेल्फी ने मचाई सियासी खलबली

तमिलनाडु BJP अध्यक्ष ने काले कपड़ों में किया विरोध
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ काले कपड़ों में बैठक का विरोध किया।के अन्नामलाई ने परिसीमन के विरोध में बुलाई गई बैठक को विपक्ष का नाटक करार देते हुए कहा,राज्य सरकार इस तरह के नाटक का आयोजन कर राज्य की जनता को बरगलाना चाहती है।
उन्होंने कहा,जब केंद्र सरकार परिसीमन के मुद्दे पर भरोसा दिला चुकी है कि,लोकसभा सीटों की संख्या में कोई कमी नहीं आएगी तो बैठक कर इस तरह का नाटक क्यों किया जा रहा है?कर्नाटक के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम.वीरप्पा मोइली ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,केंद्र सरकार दक्षिण राज्यों में सीटें कम करने का मन बना रही है ऐसे में पार्टी में सत्ता बंटवारे को लेकर चर्चा नहीं करना चाहिए विपक्षी दल इसका हथियार के रुप में इस्तेमाल कर सकते हैं।