तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष अन्नामलाई ने राज्य सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए हैं। अन्नामलाई शुक्रवार को अपने घर के सामने धरना प्रदर्शन करेंगें। उन्होंने कहा कि ‘मैं खुद को 6 बार कोड़े मारूंगा… 48 दिनों तक उपवास करूंगा और 6 भुजाओं वाले मुरुगन से प्रार्थना करूंगा।’ उन्होंने कहा जबतक डीएमके को सत्ता से उखाड़कर नहीं फेंक देते तबतक जूता-चप्पल नहीं पहनेंगे। शुक्रवार से वो जूता चप्पल नहीं पहनेंगे।
डीएम को सत्ता से बेदखल करने के बाद ही पहनेंगे जूते-अन्नामलाई
अन्नामलाई ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा कि, शुक्रवार से हर भाजपा के हर सदस्य के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जब तक डीएमके को सत्ता से बाहर नहीं हो जाती तबतक जूते नहीं पहनेंगे। बृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता में इस बात के ऐलान के बाद अन्नामलाई ने अपने जूते उतार दिए।
यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में नाराज हैं अन्नामलाई
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में सरका द्वारा की गई कार्रवाई से खुश नहीं है। शुक्रवार से सरकार की असंवेदनशीलता के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा, कल से लेकर जबतक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं जूते नहीं पहनूंगा।