Bihar News:बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर BPSC (Bihar Public Service Commission) अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी बरसाईं हैं।बिहार लोकसेवा आयोग के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे बीपीएससी अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा है।अभ्यर्थी प्रारंभिक बिहार सिविल सर्विस एग्जाम को रद्द करने की मांग को लेकर आयोग कार्यालय पहुंचे थे इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोकने की कोशिश की जिसके चलते छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
Read more :क्यों नहीं करनी चाहिए Late Night Study? पड़ता है Health असर, जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

बिहार लोकसेवा आयोग कार्यालय का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों को जब पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका तो अभ्यर्थी उग्र हो गए जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया इस दौरान कई महिला अभ्यर्थी लाठीचार्ज में घायल हो गईं।बिहार में अभ्यर्थियों का कहना है कि,राज्य सरकार उनकी मांगों को सुनने के लिए तैयार नहीं है जब वह अपनी मांगों को लेकर राज्य लोकसेवा आयोग कार्यालय पहुंचते हैं तो हर बार उन्हें लाठीचार्ज कर वहां से खदेड़ दिया जाता है जिसके कारण अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर चलाई लाठी
पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन और उनके ऊपर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किए जाने पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है।कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर अभ्यर्थियों के ऊपर किए गए लाठीचार्ज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है…बिहार में BPSC पीरक्षा में धांधली के खिलाफ बेरोजगार युवा कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे।आज बिहार सरकार ने पुलिस भेजकर युवाओं पर लाठी चलवाई।

वीडियो में दिख रहा है कि,युवा हाथ जोड़ रहे हैं,दया की गुहार लगा रहे हैं लेकिन बिहार की बेरहम पुलिस सरकार के आदेशों का पालन करती रही।कांग्रेस ने लिखा,यह हालात सिर्फ बिहार के युवाओं के नहीं है,आज पूरे देश में युवा नौकरी और रोजगार के लिए लाठी खाने को मजबूर हैं।
Read more :Indian Railways की तरफ खास योजना, अब नहीं करना पड़ेगा यात्रियों को परेशानियों का सामना…
सांसद पप्पू यादव ने अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों से मुलाकात की
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव आज सुबह अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने बिहार की नीतिश कुमार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,बिहार में न्याय की उम्मीद कहां है?डबल इंजन की सरकार है,रोजगार और नौकरी नहीं दी.वैकेंसी नहीं आ रही है और जहां आ रही है उसको भी आप बेच देते हैं।पप्पू यादव ने कहा,पेपर लीक हो जाता है बच्चे दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं सभी सेंटरों पर देरी से पेपर मिले बच्चे लड़ेंगे क्योंकि ये उनकी जिंदगी का सवाल है।

पुलिस गुंडई करती है बच्चों और बेटियों को मारा जा रहा है इसमें सारा सिस्टम शामिल है।पप्पू यादव राज्य सरकार को अपने निशाने पर लिया और कहा,आखिर कब तक मेधावी छात्रों की जिंदगी बर्बाद होगी मैं राहुल गांधी से अपील करता हूं कि,आप हमेशा छात्रों के लिए लड़ते रहते हैं आप बिहार में BPSC अभ्यर्थियों की आवाज बनें और यहां कांग्रेस को खड़ा करें।