हरदोई संवाददाता : Harsh Raj
हरदोई : हरदोई जिले की पुलिस ने तीन ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनके निशाने पर गरीब किसान हुआ करते हैं। दरअसल शातिर बदमाश का यह गिरोह खेतो में लगे किसानों के पम्पिंग सेट इंजन, कल्टीवेटर और दूसरे कृषि उपकरणों की ही चोरी किया करते थे। लगातार ताबड़तोड़ कृषि यंत्रों की चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस को जानकारी लगी कि कुछ लोग चोरी किए गए किसानों के कृषि उपकरण बेचने जा रहे हैं।
Read more : फिल्म Animal का फैंस को चढ़ा खुमार, स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची एक्टर की फैमिली
तीन लोगों को गिरफ्तार किया..
जिसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग का अभियान चलाया चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप डाले पर चार सिंचाई के इंजन एक कल्टीवेटर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया है कि वह खेतों में लगे किसानों के उपकरणों को चोरी करते थे और उनको बेच देते थे। पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से और पूछताछ करके जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Read more : Cryptocurrency: Bitcoin निवेशकों में खुशी की लहर,24 घंटे में पहुंचा 38 हजार डॉलर के पार
बदमाशो ने किसानों की नाक में दम कर रखा था
हरदोई की टड़ियावां थाना पुलिस के कड़े पहरे में खड़े महेंद्र और भॊजपाल सीतापुर जिले के थाना महोली के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा पुनीत गुप्ता लखीमपुर जिले के मैगलगंज थाने का रहने वाला है। पुलिस ने इनको एक पिकअप डाला जिस पर चार पंपिंग सेट इंजन और एक कल्टीवेटर के अलावा एक अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इनमें महेंद्र इस गिरोह का सरगना है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी बदमाशो ने किसानों की नाक में दम कर रखा था।
Read more : अब बदलेगा सुहागनगरी का भी नाम, नगर निगम से प्रस्ताव पास
इन शातिर बदमाशों की तलाश में लगी थी पुलिस
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश किसानों के खेतों में खड़े इंजन पंपिंग सेट, कल्टीवेटर और दूसरे कृषि उपकरणों को चोरी करने की वारदात करते थे। यह लोग रात के अंधेरे में किसानों के खेतों में पहुंचते थे और खेतों में खड़े खेती किसानी के उपकरणों को अपने पिकअप डाले में चढ़ाकर फरार हो जाते थे। जिसके बाद इन कृषि उपकरणों को औने पौने दामों पर बेच देते थे। पुलिस के मुताबिक लगातार कृषि उपकरणों की चोरी की वारदातों के बाद अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज करके इन आरोपियों को पकड़ने की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम बनाई गई थी जो लगातार कृषि उपकरणों की चोरी करने वाले इन शातिर बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी।
Read more : UP: शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन,CM योगी ने शायराना अंदाज में दिया विपक्ष को जवाब
डाले पर तीनो बदमाश सवार थे
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग किसानों के चोरी के कृषि उपकरण बेचेने एक पिकअप डाले से हरदोई आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस में वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की। वाहनों की चेकिंग के दौरान गोपामऊ पिहानी बॉर्डर पर एक पिकअप डाले ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा करके पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पिकअप डाले पर तीनो बदमाश सवार थे और डाले पर चार पंपिंग सेट के अलावा एक कल्टीवेटर भी लदा हुआ था।
जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी
पकड़े गए बदमाशों ने पूंछताछ में बताया कि यह चारों पंपिंग सेट इंजन और कल्टीवेटर उन्होंने किसानों के खेतों से चोरी किए हैं । पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने बताया वो लोग केवल कृषि उपकरण ही चोरी करते थे और रात में पिकप डाला लेकर निकलते थे और खेत की सुनसान देखकर खेत मे लगे कृषि उपकरण अपने पिकअप डाले में चढ़ाकर फरार हो जाते थे और बाद में उन्हें बेच लेते थे। पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस और पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।