Politics: उत्तर प्रदेश में आजकल राजनीतिक माहौल काफी गर्म है। आए दिन लोग एक दूसरे पर निशाने साधते है। हर रोज कोई न कोई नेता एक दूसरे पर तंज कसता है। वही कई बार आपत्तिजनक बयान भी देते है। हाल ही में शुक्रवार 25 अगस्त के दिन रायबरेली जिले में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां सपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या भी शामिल हुए। जहां रायबरेली में मंडल आयोग के चेयरमैन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल के जन्मदिवस पर जातिगत जनगणना का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान स्वामी मौर्या प्रसाद ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा।
Read more: एक बार फिर से लव जिहाद का मामला आया सामने
बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला
आपको बता दे कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद स्वामी मौर्या प्रसाद ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। उसी दौरान बीजेपी सरकार पर उन्होंने जमकर हमला बोला। साथ ही जूता काण्ड आरोपियों को भाजपाई बता दिया। जब उनसे सनातन धर्म के ऊपर हमले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की वे खुद ही एक सनातनी हैं। उन्होंने सनातन धर्म को महात्मा बुद्ध का धर्म बताया है। जब उनसे हिन्दू राष्ट्र को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “भारत न ही कभी हिन्दू राष्ट्र था और न ही कभी बनेगा।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा
अपने एक दिवसीय रायबरेली दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाला 2024 का चुनाव उनको आइना दिखाएगा। उन्होंने आदे कहा ‘सनातन धर्म की बात करना और सनातन धर्म की आलोचना करना यह मेरी आदत नहीं है लेकिन जो भारत को दो टुकड़ों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं, हिंदू-मुसलमान को अलग करने की बात कर रहे हैं मैं उनके विरोधी हूं।’