विशाल तिवारी
Prajwal Revanna: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और JDS चीफ एचडी देवगौड़ा के पोतेप्रज्वल रेवन्ना को आज कर्नाटक पुलिस की SIT ने बेंगलुरु के कैम्पागोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है.आपको बता दें कि 36 दिन बाद जर्मनी से लौटे प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगा है.आखिर प्रज्वल रेवन्ना को लेकर देश में चर्चाओं का बाजार क्यों गर्म है और कर्नाटक पुलिस ने क्यों इनको गिरफ्तार किया है..? आइए जानते हैं इस खास रिपोर्ट में..
Read More: Jammu Kashmir बस हादसे में अलीगढ़ के एक ही गांव के 12 लोगों की गई जान,छाया मातम
कितनी महिलाओं के साथ यौन शोषण का लगा आरोप ?

कहते हैं कि अगर किसी पेड़ की जड़ खराब हो तो उसमें लगने वाला फल भी खराब होने के उम्मीदों की सूची में आ जाता है लेकिन इन दिनों कर्नाटक की राजनीति में कुछ उलटा ही दिखाई दे रहा है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के मुखिया एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना इन दिनों अपने परिवार की राजनीतिक विरासत के साथ साथ पुरुष विरादरी का भी नाम डुबोने में लगे हुए हैं. दरअसल प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर एक नही, दो नही, तीन नही बल्कि 3200 से ज्यादा महिलाओं के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है और इसकी सीडी भी जनता के बीच आ गई है.
कर्नाटक पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

बताते चले कि जब इस मामले का खुलासा हुआ तो प्रज्वल रेवन्ना को भारत के विधिक प्रावधानों के दायरे में लाया गया और उन पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा गया लेकिन मुकदमा लिखते ही प्रज्वल रेवन्ना विदेश भाग गए और जब 36 दिनों बाद वापस लौटे तो उनको कर्नाटक पुलिस ने कैम्पागोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु के सीआईडी दफ्तर ले गई है, जहां उससे वीडियो को लेकर पूछताछ की जाएगी.
कौन है रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना ?

आपको बता दें कि रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना कर्नाटक के पूर्व मंत्री रह चुके हैं और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और हासन सीट से वर्तमान सांसद एचडी कुमारस्वामी प्रज्वल रेवन्ना के चाचा हैं और खुद प्रज्वल रेवन्ना पहली बार 2019 में हासन सीट से सांसद चुने गये थे. आपको बता दें कि कर्नाटक में इस बार बीजेपी और जेडीएस गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में हासन से एक बार फिर से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर प्रज्वल रेवन्ना को उतारा गया है.
कब चर्चा में आया प्रज्वल रेवन्ना ?

शायद उस दिन ताला टूटे संविधान की पेटी का,जिस दिन जिस्म निचोड़ा जाएगा किसी मंत्री की बेटी का. कहते हैं कि जब रक्षक ही बन जाए भक्षक तो न्याय की जंजीरों पर लगे ताले नहीं खुला करते. प्रज्जवल रेवन्ना भी उस वक्त चर्चा में आया था. जब उसके करीब 3000 आपत्तिजनक वीडियो सामने आए थे. इन वीडियो में रेवन्ना को महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते हुए देखा गया है. हासन के इस सांसद की शिकार बनी महिलाओं में पार्टी कार्यकर्ता से लेकर ऊंचे ओहदे पर काबिज महिला अधिकारी तक शामिल हैं जिससे वीडियो सामने आने के बाद रेवन्ना की हैवानियत का शिकार बनीं कई महिलाएं आगे आईं और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं.
Read More: पीएम मोदी की ‘ध्यान साधना’ पर राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने कर दी भविष्यवाणी,जानें क्या कहा?
किन आरोपो में केस दर्ज

आईपीसी की धारा 354A के तहत यौन उत्पीड़न,354Dके तहत पीछा करना,506 के तहत आपराधिक धमकी और 509 के तहत महिला की मर्यादा का अपमान करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.हाल ही में प्रज्वल ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उसने वादा किया था कि वह 31 मई को एसआईटी के सामने पेश हो जाएगा.
देश की राजनीति का माहौल गर्म

आपको बता दें कि अगर प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर लगे आरोप सही साबित हो गए तो उसको आईपीसी की धारा 354 ए के अधिकतम 3 साल जेल की सजा और जुर्माना ,354 डी के तहत अधिकतम 5 साल जेल की सजा और जुर्माना,506 के तहतअधिकतम 7 साल जेल और जुर्मान की सजा मिल धारा 509 के तहत अधिकतम तीन साल जेल की सजा और जुर्माना लग सकता है.फिलहाल प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर लगे इन आरोपों से कर्नाटक के साथ साथ देश की राजनीति का भी माहौल गर्म हो गया है.
Read More: पीएम मोदी की ध्यान-साधना से आखिर विपक्ष क्यों है इतना परेशान?