गाजियाबाद संवाददाता : प्रवीन मिश्रा
Ghaziabad : गाजियाबाद में रहने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से मौत का मामला सामने आया है। आरोपी युवक दूसरे समुदाय से हैं जिस पर हत्या का शक जताते हुए मृतक युवती के परिवार द्वारा शव को थाने के बाहर रख हंगामा भी किया गया है । थाने के बाहर हंगामे की सूचना पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और परिवार को समझा कर शांत कराया गया हैं । हालांकि मृतक युवती के परिवार की शिकायत पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और मामले में जांच शुरू कर दी गई है ।

घटना बीती रात की है जब लड़की अपने वैशाली इलाके स्तिथ घर में फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली । परिजनों को सूचना मिलने पर परिजनों ने लड़की के प्रेमी और उसके परिवार जनों पर हत्या के आरोप लगाए हैं । दरअसल पिंकी गुप्ता नाम की लड़की रॉक्स जिम पर रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी ।

आत्महत्या करने का दबाव
वहीं जिम में दूसरे समुदाय के एक युवक साकिब का आना-जाना हुआ और परिजनों के आरोपी के मुताबिक साकिब ने अपनी बातों में लड़की को फंसा लिया । इसके बाद उसे तरह-तरह के सपने दिखा कर उसने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और लिव इन में रहने लगा । परिजनों के मुताबिक साकिब लड़की का उत्पीड़न करने लगा था और उसे पर तरह-तरह के दबाव बनाता था साकिब के पिता भी उसे आत्महत्या के लिए उकसाते थे और कहते थे कि वह उस साकिब को छोड़ दे नहीं तो आत्महत्या कर ले।

मृतका पिंकी के भाई का कहना है जब वह पुलिस टीम के साथ उसके निवास गाजीपुर पहुंचा तब वहां साकिब के परिजनों और आसपास के लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया इसके बाद गाज़ीपुर थाना क्षेत्र से भी पुलिस टीम को बुलाया गया पर तब तक साकिब को वहां से भगा दिया गया था।
Read more : दूसरे राज्यों के नेता भी हरिशचंद्र नहीं है, लेकिन वहां शिक्षा और रोजगार है: प्रशांत किशोर
शांत कर हटाया गया

वही इस पूरे मामले में पुलिस के अनुसार कल युवती द्वारा फांसी के फंदे पर लटके जाने की सूचना पुलिस को मिली थी । आरोपी युवक दूसरे समुदाय का हैं। मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सुपुर्द किया गया है। वही युवती के परिवार द्वारा आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर कौशांबी थाने के बाहर हंगामा किया गया है। पुलिस द्वारा मृतका के परिवार को समझाया बुझाया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिए जाने की जानकारी मृतका के परिवार को दी गई है और लोगो को शांत कर हटाया गया है ।