Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।इस दौरान सपा मुखिया ने मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए और कहा कि,चुनाव आयोग मर गया है चुनाव आयोग अगर नोटिस भेज देगा तो उससे कोर्ट में बात की जाएगी।
Read More: WPL 2025: Richa Ghosh का धमाकेदार छक्का, गुजरात को हराकर बेंगलुरु ने मचाई धूम
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि,भाजपा सरकार ने महाकुंभ को लेकर 144 साल का भ्रम फैलाया सरकार अपने मिस मैनेजमेंट को छिपा रही है उन्होंने कहा,कुंभ के मिस मैनेजमेंट की स्टडी ना हो इसलिए सरकार आंकड़ें छुपा रही है महाकुंभ में 65-70 साल उम्र के लोग स्नान नहीं कर पाए हैं इसलिए हमारी मांग है कि कुंभ को और बढ़ाया जाए।
महाकुंभ में व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरा

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि,यूपी की बदनामी हुई है देश और दुनिया में 300 किमी का जाम लगा है लोगों की जान जा रही है,कितनी परेशानी हुई।अखिलेश यादव ने कहा,महाकुंभ में उचित इंतजाम नहीं है ये लोग वो हैं जो कह रहे हैं विकसित भारत का सपना है।सपा मुखिया ने कहा,इंवेस्टमेंट मीट के बाद उत्तर प्रदेश को कोई फायदा नहीं मिला कोई इंडस्ट्रियल पॉलिसी नहीं बनाई गई कोई इन्वेस्टमेंट नहीं आया बीजेपी आंकड़ों में झूठ बोल रही है।
सपा नेता की गिरफ्तारी पर निकाली भड़ास

सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर भी अखिलेश यादव ने सवाल उठाए और भाजपा सरकार पर हमला बोला अखिलेश यादव ने कहा कि,मनीष जगन अग्रवाल व्यापारी समाज के लोगों की आवाज उठा रहे थे इसलिए उनको सपा मीडिया सेल से परेशानी हो रही है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा,भाजपा के लोगों ने यूपी पुलिस को भाजपा की पुलिस बना दिया है अगर भाजपा के लोग अपने में सुधार लाएंगे तो सपा के लोग भी अपने अंदर सुधार लाएंगे ऐसा समझौता हुआ था लेकिन भाजपा के लोग अगर गलत शब्द का इस्तेमाल करेंगे तो उसी तरह का उनको जवाब मिलेगा।
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत पर सपा मुखिया ने कहा,जो लोग मर गए हैं या निर्वाचन क्षेत्र से पलायन कर गए हैं,उनके नाम पर भी वोट डाले गए क्या अधिकारियों की तैनाती उनकी जाति के आधार पर की जाएगी?वे यह सब एक निर्वाचन क्षेत्र में कर सकते हैं लेकिन 403 निर्वाचन क्षेत्रों में नहीं।हम 2027 के चुनावों के लिए और भी बेहतर तरीके से तैयार होंगे।
Read More: Delhi में नए सीएम की ताजपोशी की आ गई तारीख, मुख्यमंत्री पद के लिए इन नामों पर विचार चल रहा विमर्श !