Allahabad University News : इलाहबाद यूनिवर्सिटी, पिछले कुछ दिनों से कई बार बमबाजी और अराजकता की खबरों के चलते सुर्खियों में आ चुका है। वहीं एक बार फिर से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बमबाजी कि खबर सामने आई है। यह खबर इहाहबाद विश्वविद्यालय में पीसीबी Hostel की है, जहां Hostel के कमरे में एक छात्र बम बना रहा था , तभी अचानक से बम विस्फोट हो गया, इस दौरान छात्र का दाहिना हाथ जख्मी हो गया। जिसके बाद छात्र को जख्मी हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read more : लड़की की दर्दनाक मौत, आज होनी थी सामूहिक विवाह में शादी..
हॉस्टल में बम बना रहे थे छात्र..
वहीं घटना की जानकारी होने के बाद, PCB हॉस्टल के अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होनें बताया कि (प्रभात और प्रत्यूष, अवैध रूप से हॉस्टल के रूम नंबर 68 में रह रहे थे, जिस स्टूडेंट के नाम ये कमरा अलॉट है वो छुट्टी पर अपने घर गया हुआ है, देर रात, सुजीत सिंह की तरफ से प्रभात और प्रत्यूष के खिलाफ अवैध रूप से हॉस्टल में रहने और बम बनाने की शिकायत दर्ज करवाई गई है, असिस्टेंट कमिश्नर यादव ने कहा है कि पूरे मामले में प्रभात यादव के खिलाफ जल्द ही केस दर्ज किया जाएगा)
Read more : Badrinath में हो रही बर्फबारी पीएम मोदी के Dream Project में बनी बाधा
कई फोर्स मौके पर पहुंची..
वहीं इस घटना की सुचना मिलते ही मौके पर थानों की कई फोर्स मौके पर पहुंच गई, और जांच भी शुरु कर दी गई है, बताया जा रहा है कि बुधवार को दिन में ही PCB और हालैंड हाल Hostel के कुछ छात्रों में झगड़ा हुआ था। कमरे में बम बनाने को उसी झगड़े से जोड़कर देखा जा रहा है।
छात्र बुरी तरह से घायल..
बता दें कि PCB हॉस्टल में पुलिस और विश्वविद्यालय के अधिकारी पहुंचे तो वहां का देख की खिड़की, दरवाजे और दीवारों पर मांस के लोथड़े चिपके थे।मरे में किताबों समेत कोई भी सामान साबुत नहीं बचा था। चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि (प्रभात यादव गाजीपुर के भटुअला गांव का रहने वाला है। उसके परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है। PCB हॉस्टल में बम बनाते समय छात्र बुरी तरह से घायल हुआ है। हॉस्टल में फोर्स तैनात कर दी गई है। दोनों छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।)