लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग को आयुष विभाग के जरिए 384 नये डॉक्टर और मिल गए हैं। इनका पदनाम चिकित्साधिकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य) है। इन सभी चिकित्साधिकारियों को जिलों में तैनाती दे दी गई है। इससे प्रदेश के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की कमी दूर हो सकेगी। शासन में विभाग के विशेष सचिव धीरेंद्र सिंह सचान ने बुधवार को इस संबंध में सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ) को आदेश जारी कर दिया। सभी को जरूरत के हिसाब से जिले में तैनाती देकर 15 दिन में शासन को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।
Read more: फएसडीए का ठाकुरगंज खोया मंडी में छापा, भगदड़
384 डॉक्टरों की नियुक्ति पत्र दिए जा चुके
आयुष विभाग द्वारा अलग-अलग तिथियों में राज्य लोक सेवा आयोग को 422 चिकित्साधिकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य) के लिए अधिचायन भेजा गया था। अब विभाग द्वारा इनमें से चयनित 384 डॉक्टरों की नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। इन चिकित्साधिकारियों की तैनाती स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी चिकित्साधिकारियों को जिले आवंटित कर दिए हैं। अब आवश्यकता के हिसाब से जिलों में सीएमओ द्वारा उनकी अस्पतालों में तैनाती की जाएगी।
मेजर के घर से लाखों के गहने चोरी, नौकरानी पर मुकदमा
लखनऊ। यूपी गर्ल्स बटालियन में तैनात मेजर पालाबोइना सुरेखा राव के घर से लाखों रुपये के गहने चोरी हो गए। मेजर ने नौकरानी पर शक जताते हुए कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
नेहरू एन्क्लेव निवासी पालाबोइना सुरेखा राव का तबादला कुछ वक्त पूर्व बंगलुरु में हुआ है। मेजर के मुताबिक पारिवारिक कार्यक्रम के लिए वह परिवार संग शहर से बाहर गई हुई थीं। घर की साफ सफाई का जिम्मा नौकरानी शमीम बानो पर था। जो आवास से सटे सर्वेंट क्वार्टर में रहती है। आरोप है कि मेजर और उनके परिवार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए शमीमा ने घर की अलमारी में रखे लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। पालाबोइना सुरेखा के मुताबिक बंगलुरु के लिए सामान की पैकिंग करते वक्त जेवर चोरी होने का पता चला।