Mahadev Betting App Scam Mastermind Arrested:महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Betting App Scam) के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर ( Saurabh Chandrakar) को दुबई में हिरासत में लेने की खबर सामने आई है। यह कार्रवाई भारत के प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुरोध पर इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर की गई है। वहीं सूत्रों के अनुसार, UAE के अधिकारियों ने सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी की जानकारी भारत सरकार और CBI को दी है। चंद्राकर को दिसंबर 2023 में दुबई पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था और तब से वह पुलिस कस्टडी में है।

सूत्रों के मुताबिक सौरभ चंद्राकर ( Saurabh Chandrakar) को भारत लाने की तैयारी की जा रही है। ईडी के सूत्रों का कहना है कि उसे भारत लाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी हैं और उसे अगले 10 दिनों के भीतर उसे भारत डिपोर्ट कर लिया जाएगा।
Read more :क्या ‘विक्की’ बनकर फिर से पास होंगे राजकुमार राव?पहले दिन इतने करोड़ का होगा कलेक्शन…
जूस बेचने से करोड़ों के घोटाले तक का सफर
बता दें कि सौरभ चंद्राकर( Saurabh Chandrakar)पर 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप है। वह पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में “जूस फैक्ट्री” नाम से जूस की दुकान चलाता था। सड़क किनारे लगी इस दुकान से ज्यादा कमाई नहीं होती थी, लेकिन सौरभ को हमेशा बड़ी रकम कमाने की लालसा थी। उसने धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ के कई शहरों में “जूस फैक्ट्री” नाम से दुकानें खोल दीं।

सट्टा खेलने का शौक रखने वाला सौरभ ( Saurabh Chandrakar)पहले ऑफलाइन सट्टा खेलता था। वहीं कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान, वह ऑनलाइन सट्टेबाजी की ओर बढ़ गया और रवि उप्पल नामक शख्स के साथ मिलकर महादेव बैटिंग ऐप लॉन्च किया।
देश के कई हिस्सों में अवैध सट्टे का बड़ा नेटवर्क

महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया था, जिसमें यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स और चांस गेम्स जैसे लाइव गेम खेल सकते थे। इसके अलावा, इस ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों पर भी सट्टेबाजी की जाती थी। इस ऐप ने छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में अवैध सट्टे का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया। महादेव बेटिंग ऐप का जाल तेजी से फैलते हुए ऑनलाइन सट्टेबाजी के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम बन गया। हालांकि, इसके संचालन के दौरान बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की योजना भी तैयार की गई थी, जिसके चलते यह मामला प्रवर्तन निदेशालय और CBI के रडार पर आ गया।
Read more :UP Road Accident:वाराणसी में भीषण सड़क हादसा: डंपर से भिड़ी कार, पति-पत्नी समेत चार की मौत
क्या है महादेव सट्टा ऐप?

आपको बता दें कि महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाला एक हालिया घोटाला है जो भारत में सामने आया है। ED वर्तमान में मामले की जांच कर रही है। महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप एक व्यापक सिंडिकेट है जो कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों की मदद करता है। ऐप का इस्तेमाल नए यूजर्स को नामांकित करने, यूजर्स आईडी बनाने और बेनामी बैंक खातों के नेटवर्क के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने के लिए किया गया था। इस ऐप का हेड ऑफिस UAE में है।