SRH vs PBKS Highlights:सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शनिवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को करारी शिकस्त दी। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई स्कोरिंग मैच में SRH ने पंजाब को आठ विकेट से मात देकर जीत की राह पकड़ ली है। इस शानदार जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई ओपनर्स अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की तूफानी बल्लेबाज़ी ने।
पंजाब ने बनाया था बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। पंजाब की ओर से बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन यह स्कोर भी SRH को रोकने में नाकाम रहा। पंजाब का यह स्कोर जीत के लिए काफी मजबूत माना जा रहा था, लेकिन SRH की बैटिंग लाइनअप ने सबको चौंका दिया।
Read more :CSK vs KKR: केकेआर ने चेन्नई को हराकर लगाई अंक तालिका में लंबी छलांग, टॉप-4 में है ये टीमें
SRH ने किया लक्ष्य का पीछा 18.3 ओवर में
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत से ही आक्रामक रणनीति देखने को मिली। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने पावरप्ले में ही टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। दोनों ने बेखौफ अंदाज़ में शॉट्स खेले और तेजी से रन बटोरे। SRH ने केवल 18.3 ओवर में 247 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम कर लिया।
आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल चेज़
इस मैच के साथ ही SRH ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज़ भी दर्ज कर लिया है। इससे पहले सबसे बड़ा सफल लक्ष्य पिछले सीजन में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262/2 रन बनाकर हासिल किया था।
अभिषेक और हेड की पारी बनी जीत की वजह
- अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम की नींव रखी।
- ट्रेविस हेड ने उनके साथ शानदार तालमेल दिखाया और ताबड़तोड़ रन बटोरे।
- दोनों के बीच हुई साझेदारी ने पंजाब के गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया वापसी का।
- इन दोनों खिलाड़ियों की पारी ने SRH को न सिर्फ बड़ी जीत दिलाई, बल्कि आगामी मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास भी बढ़ाया।