सहारनपुर संवाददाता- गौरव सक्सेना…
सहारनपुर : यूपी की योगी सरकार जहाँ अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही के दावे कर रही है वहीं स्मार्ट सिटी सहारनपुर में चल रहे रेस्टोरेंट में न सिर्फ अवैध तरिके से शराब पिलाई जा रही है बल्कि रेस्टोरेंट संचालक खुलेआम शराब परोस रहे हैं। सदियों से चला आ रहा है ये धंधा जिसके चलते रेस्टोरेंट संचालक योगी सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं। स्थानीय पुलिस अवैध शराब के इन अड्डों पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है। यही वजह है कि अवैध शराब के अड्डों पर आबकारी विभाग ने छापेमारी कर “ला तंदूरी” रेस्टोरेंट पर छापेमारी कर अवैध तरीके से पिलाई जा रही शराब का भंडाफोड़ किया है। ला तंदूरी रेस्टोरेंट से अवैध शराब की सैकड़ो खाली बोतलें बरामद हुई है। ला तंदूरी के साथ कई और रेस्टोरेटंट पर भी छापेमारी की गई। जिससे रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि जनपद सहारनपुर में शराब का अवैध कारोबार रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से शराब तस्करों की बेचैनी भी बढ़ी हुई है। जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने जिले में चल रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिले में बिकने वाली अवैध और जहरीली शराब पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए है। अवैध और नकली शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम तेज़ हो गई है। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीम दिन-रात चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।
हरियाणा यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग…
आबकारी विभाग की कार्रवाई से जिले में शराब तस्करी का कारोबार करने वाले हो या फिर बाहरी राज्यों में शराब तस्करी करने वाले माफिया के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रही है। हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब को अवैध तरीके से जिले में आने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए हरियाणा यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग के अलावा मुखबिर तंत्र को काफी सक्रिय किया गया है। बावजूद इसके जिले के रेस्टोरेंटो पर अवैध शराब धड्ड्ले से परोसी जा रही है।
जिसकी बानगी सोमवार की शाम उस वक्त देखने को मिली जब आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ रेस्टोरेंटो में छापेमारी की। जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। आबकारी की टीम को रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से शराब पिलाते हुए पाए गए। इस दौरान थाना सदर बाजार इलाके में चल रहे “ला तंदूरी” रेस्टोरेंट में चिकन के साथ अवैध शराब परोसी जा रही थी। बड़ी संख्या में ग्राहक बैठे मिले जिनकी टेबल पर चिकन से भरी प्लेटें और शराब-बियर की बोतलें और शराब से भरे प्याले रखे हुए थे
तंदूरी रेस्टोरेंट में चल रहे अवैध मयखाने…
जैसे ही आबकारी विभाग की टीम ने ला तंदूरी रेस्टोरेंट पर छापामारा तो वहां मौजूद मयखाने का आनंद ले रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। ला रेस्टोरेंट में केवल चिकन बेचने का लाइसेंस हैं लेकिन वहां पर अवैध तरीके से शराब पिलाने का गौरख धंधा जोरो पर चल रहा था। ला तंदूरी रेस्टोरेंट में में चल रहे अवैध मयखाने की शिलायत पर आबकारी विभाग ने छापेमारी कर बंद कराने कार्यवाई की है। हालांकि रेस्टोरेंट संचालको के खिलाफ कार्यवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की गई। आबकारी टीम ने मौके से अवैध शराब की खाली बोतलें और ढक्क्न बरामद किये हैं। जिनके आधार पर कार्यवाई करने का दवा किया जा रहा है।
अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान…
जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के मुताबिक अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान और मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी की कार्यवाही चल रही है। जिसमें आबकारी विभाग को सफलता भी मिल रही है। इसी क्रम में आबकारी इंस्पेक्टर शैलेन्द्र व कमलेश्वर ने टीम के साथ सेक्टर -1 में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। यहां उन्होंने ढाबों व रेस्टोरेंट सहित अन्य जगहों पर अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया है। अभियान के तहत सघनता से जांच की गयी। जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने बताया कि जनपद को शराब तस्करों के कब्जे से मुक्त रखने की मुहिम निरंतर चलाई जा रही है।
इसमें कामयाबी भी मिल रही है, सभी आबकारी निरीक्षक गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, इसके अलावा जनपद के होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, इवेंट बार, होटल बार, रेस्टोरेंट बार के साथ ही हाईवे, चेक पोस्ट एवं ढाबों पर लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गये है, वहीं फुटकर दुकानों का निरीक्षण भी किया जा रहा है, दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया, आबकारी टीम द्वारा दुकानों पर स्टॉक का मिलान कर सभी विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के निर्देश दिए गये।