अखिल भारतीय संत समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 22 जनवरी 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है। स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि 500 वर्षों का हमारा संघर्ष अब जाकर सफल हो रहा है। इसलिए हम चाहते है, कि 22 जनवरी को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाए।
Public Holiday on Ram Temple Consecration: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या् के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। श्रद्धालुओं में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह है। वही इस बीच काशी के संतों ने मांग की है कि 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने अपने पत्र में कहा है कि भारत सरकार को 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करना चाहिए। काशी के सभी संतों ने इस मांग का समर्थन किया है। बता दें कि काशी (वाराणसी) के संतों ने भारत सरकार को पत्र लिखकर ये मांग की है।
सभी को प्राप्त हो भगवान राम का दर्शन…
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि हम सभी सनातनी भाग्यशाली हैं, कि हमें ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है। 500 वर्षों से चले आ रहे कड़े संघर्ष के बाद सभी सनातन संस्कृति के लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेंगे। 22 जनवरी की तिथि हम सभी के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण तिथि है।
Read more: गणतंत्र दिवस की परेड से पंजाब की झांकी बाहर…
राम मंदिर का प्रथम तल तैयार…
श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भव्यु राम मंदिर का निर्माण 70 एकड़ भूमि के उत्तंरी भाग पर किया जा रहा है। यहां तीन मंजिला मंदिर बनाया जा रहा है। उन्होंतने कहा कि ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद दूसरे और तीसरे फ्लोर के निर्माण पर फोकस किया जाएगा।चंपत राय ने बताया कि मंदिर के परिक्रमा क्षेत्र में 4 मंदिर होंगे। इन मंदिरों में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकेंगे. राम मंदिर के गर्भ गृह का काम पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को दोपहर बाद 12:20 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठाो का मुहूर्त तय है।
पत्र लिख कर सार्वजनिक अवकाश की मांग…
भारत सरकार को दिए गए पत्र में काशी के संतों ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने का हक पूरे देश की जनता को है। अगर वह काम करते रहे तो प्राण प्रतिष्ठा नहीं देख पाएंगे। इसलिए सभी संत चाहते हैं कि देश में 22 जनवरी, 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए, ताकि लोग आराम से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देख पाएं।