रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह
Raebareli: पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं बढ़ रहे अपराधों को लेकर लगातार पुलिस अधिकारियों का फेरबदल का क्रम जारी है। जिससे लगातार हो रही घटनाओं एवं अपराधियों पर पूरी तरीके से रोक लगाया जा सके और शिकंजा कसा जा सके। उसी क्रम में एसपी आलोक प्रियदर्शी ने दो दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव कर दिया। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारियों की कुर्सी भी गई।
इसी क्रम में जिसमें मुख्य रुप से उप निरीक्षक को राजेश यादव को थाना लालगंज से प्रभारी चौकी गुमांवा थाना शिवगढ़, उपनिरीक्षक मान सिंह यादव को मुराईगबाग चौकी से थाना नसीराबाद,उप निरीक्षक कपिल कुमार को कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी एम्स, उपनिरीक्षक राजकिशोर अग्निहोत्री को प्रभारी चौकी जिला अस्पताल से चौकी प्रभारी मुराईगबाग, उपनिरीक्षक रवि पवार को थाना ऊंचाहार से प्रभारी चौकी चंदापुर थाना महराजगंज, चौकी प्रभारी सौरभ मलिक प्रभारी चौकी थुलवासा थाना महराजगंज से प्रभारी चौकी सेमेरी थाना खीरों उपनिरीक्षक सतेंद्र कुमार प्रभारी चौकी लल्ला खेड़ा थाना खीरों व.उ.नि.थाना डीह, रायबरेली भेजे गए।
Read More: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नॉन टीचिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने किया जबरदस्त धरना प्रदर्शन
चुनाव से पहले उपनिरीक्षको का तबादला
उप निरीक्षक आशीष मलिक प्रभारी चौकी चंदापुर थाना महराजगंज से प्रभारी चौकी एनटीपीसी थाना ऊंचाहार, उपनिरीक्षक मोहित कुमार थाना हरचंदपुर से प्रभारी चौकी भोजपुर थाना सरेनी, उपनिरीक्षक कृष्ण चंद्र प्रभारी चौकी भोजपुर थाना सरेनी से थाना सलोन, उपनिरीक्षक भरत तोमर प्रभारी चौकी गुमांवा थाना शिवगढ़ से व.उ.नि.थाना लालगंज, उपनिरीक्षक पंकज राज शरद प्रभारी चौकी एनटीपीसी ऊंचाहार से प्रभारी चौकी जिलास्पताल थाना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक अवधेश यादव रिजर्व पुलिस लाइन से थाना लालगंज भेजे गए।
Read More: ani Lakshmibai की जयंती पर जानिए उनके बारे में..
उपनिरीक्षक मृत्युंजय बहादुर थाना सरेनी से व.उ.नि.डलमऊ, उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव को थाना सरेनी से व.उ.नि थाना सरेनी, उपनिरीक्षक विवेक त्रिपाठी व.उ.नि.थाना नसीराबाद से व.उ.नि.थाना जगतपुर, उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण द्विवेदी प्रभारी चौकी एम्स थाना भदोखर से प्रभारी चौकी थुलवासा थाना महराजगंज, उपनिरीक्षक प्रशान्त कुमार थाना बछरावां से प्रभारी चौकी लल्लाखेड़ा थाना खीरों, उप निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव रिजर्व पुलिस लाइन से थाना भदोखर, उपनिरीक्षक मनोहर लाल यादव रिजर्व पुलिस लाइन से थाना बछरावां, उपनिरीक्षक गिरधारी पाल रिजर्व पुलिस लाइन से थाना लालगंज भेजे गए।
दो दर्जन से अधिक sub Inspector का हुआ स्थान्तरण
उप निरीक्षक कमलेश कुमार रिजर्व पुलिस लाइन से थाना हरचंदपुर, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार रिजर्व पुलिस लाइन से थाना खीरों, उपनिरीक्षक समर हुसैन रिजर्व पुलिस लाइन से थाना सरेनी, उपनिरीक्षक सुखराम रिजर्व पुलिस लाइन से थाना लालगंज,वहीं अब देखना यह होगा कि दो दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों का इधर से उधर तबादला करने से कानून व्यवस्था और बढ़ रहे अपराधों पर कितना रोक लगाया जा सकेगा। या फिर पिछली बार की तरह इस बार भी कई उपनिरीक्षक अपने ही मनमानी पर टिके रहते हैं।