Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है उससे पहले सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में इन दिनों प्रचार-प्रसार में जुटे दिखाई दे रहे हैं. पश्चिमी यूपी की कई लोकसभा सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान होना है. इससे पहले भाजपा और विपक्ष के कई नेता यहां जनसभाएं कर रहे हैं.वहीं जिन सीटों पर पहले चरण के बाद मतदान होना है उनमें से कुछ सीटों पर अब तक उम्मीदवारों का भी ऐलान नहीं किया गया है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने आज उम्मीदवारों के एक और लिस्ट जारी कर दी है.
read more: RR ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया,आखिरी ओवर में हेटमायर ने किया कमाल
सात उम्मीदवारों का किया ऐलान
पार्टी द्वारा जारी इस लिस्ट में कुल सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. हालांकि, सबसे खास बात यह है कि इस बार पार्टी ने किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवार को नहीं बदला है. सपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है, उनमें ज्यादातर पूर्वांचल की सीटें हैं. सपा ने अपनी इस लिस्ट में फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर, संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट के आने के बाद अब अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.
पल्लवी पटेली की पार्टी ने भी किया था प्रत्याशी का ऐलान
आपको बता दे कि पल्लवी पटेल की सीट फूलपुर से सपा ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. दरअसल, बीते दिनों इस सीट पर पल्लवी पटेली की पार्टी ने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था. हालांकि बात में वो फैसला वापस ले लिया गया था. लेकिन अब नए गठबंधन के तहत इस सीट पर पीडीएम गठबंधन अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है.
read more: बोरवेल में गिरे Mayank की थम गई सांसे,44 घंटे तक लगातार चला रेस्क्यू ऑपरेशन