रायबरेली संवाददाता- Balvant Singh
रायबरेली : गदागंज (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम स्टेयरिंग फेल होने से प्रतापगढ़ डिपो की बस खड्ड में जाकर पलट गई। इससे बस पर सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। इसमें चार महिलाएं समेत छह यात्रियों को चोटेंं आई। बाद में दूसरे वाहन से यात्री गतंव्य स्थान को चले गए।
Read more : यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा आरोप लगाते हुए सपा पर साधा निशाना..
सवारियों में मच गई अफरातफरी
शाम पांच बजे प्रतापगढ़ डिपो की बस कानपुर से सवारियां लेकर प्रतापगढ़ के लिए जा रही थी। गदागंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर माधव महामाया चरुहार जियायक गांव के पास बस की स्टेरिंग फेल हो गई और बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खंड में पलट गई। इससे बस बैठी सवारियों में अफरातफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर लोग बस यात्रियों को बचाने के लिए पहुंचकर सभी को बाहर निकाला।
Read more : रिश्वत लेते वन रेंजर को एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ़्तार..
स्टेयरिंग फेल होने से हुुआ हादसा
हादसे में प्रतापगढ़ जिले के तारापुर बासी निवासी सतेंद्र बहादुर सिंह, गदागंज निवासी शिवरानी, धोबिन झाला निवासी शिवदेवी, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर की रहने वाली शिखा सिंह, मीना सिंह समेत छह लोग घायल हुए। बस चालक राकेश कुमार पाल ने बताया कि बस में कुल 21 लोग सवार थे। इसमें से छह यात्रियों को चोटें आई। स्टेयरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित होकर पलटी। थानेदार शरद कुमार ने बताया कि स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हुुआ।